सरायकेला (संजीव मेहता) : आदित्यपुर थाना के बगल में बिजली विभाग जाने वाले मार्ग पर स्थित कृष्णा स्टोर में बीती रात झोपड़ीनुमा दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर दुकान के एक कोने की क्षतिग्रस्त कर अंदर घुसा है और दुकान में रखे करीब 7 हजार नगदी के साथ करीब 10 हजार रुपए के सामान की चोरी की है. दुकान के प्रोपराइटर कृष्ना थापा में बताया कि उसने इसकी जानकारी थाना में लिखित रूप से दी है.
वहीं टीएमसी नेता बाबू नेता ने बताया कि आदित्यपुर गुमटी बस्ती थाना रोड में स्थित कृष्ण थापा का दुकान में चोरी होना दुखद है. वह पत्नी के साथ इसी दुकान की चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है. उसने बताया कि सामने पोल पर आदित्यपुर थाना का सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है शायद चोरी की घटना और चोर की करतूत इसमें रिकॉर्ड हुई हो. यहां के लोगों का कहना है कि रात्रि में पुलिस पेट्रोलिंग नहीं हो रही है, जिसकी जरूरत है. गुमटी बस्ती में आदित्यपुर थाना के सामने चोरी हो रहा हैं यह पुलिस के लिए भी चुनौती है.