एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता डॉ पवन पाण्डेय ने दिल्ली मे  एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा से पूर्व मंत्री राजा पीटर की सुरक्षा उपलब्ध कराने कि की मांग ।

0 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

दिल्ली : एनसीपी युवा मोर्चा केराष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता डॉ पवन पाण्डेय ने दिल्ली स्थित एनसीपी के राष्ट्रीय कार्यालय में युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धीरज शर्मा जी को एक ज्ञापन सौंपा ।

ज्ञापन के माध्यम से कहा कि एनसीपी के वरिष्ठ नेता एवं झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री श्री राजा पीटर पिछले 2 महिने से जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद भी राज्य सरकार ने अभी तक उन्हें जो प्रोटोकॉल के अनुसार मिलने वाली सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई है । जबकि जेल से रिहा हुए कईं पूर्व विधायकों एवं पूर्व मंत्री को जेल परिसर से बाहर निकलते ही सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है । राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार है और हम उसके प्रमुख घटक दल है इसके बावजूद भी राज्य सरकार के द्वारा अभी तक सुरक्षा उपलब्ध नहीं करना समझ से परे हैं । जबकि प्रोटोकॉल के अनुसार पूर्व मंत्री एनसीपी के वरिष्ठ नेता श्री राजा पीटर को जेल परिसर से बाहर निकलते ही सुरक्षा उपलब्ध कराई जानी चाहिए थी । सरकार अपने गठबंधन के साथी दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री के ऐसा व्यवहार कर रही है यह गठबंधन के लिए शुभ संकेत नहीं है । इससे कार्यकर्ता गठबंधन को लेकर काफी संशय में पड रहे हैं । इसका असर आगामी लोकसभा चुनाव में पड़ सकता है क्योंकि जब गठबंधन के दल चुनाव पूर्व उचित व्यवहार अपने साथी दल के साथ नहीं करेगें तो हम भी चुनाव के वक्त उन्हें संगठनात्मक सहयोग नहीं करेगें । इस गंभीर विषय पर युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धीरज शर्मा जी ने कहा कि आगामी 05/02/24 को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शरद पवार साहब को इसके विषय पर वार्ता कर जानकारी दी जायेगी । और झारखंड सरकार में शामिल गठबंधन दलों को इस विषय पर अवगत करा कर इसकी गंभीरता को समझाया जायेगा और जल्द से जल्द राजा पीटर को सुरक्षा उपलब्ध कराई जायेगी ।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours