एसएम स्टील एंड पावर एलटीडी को लेकर लगभग 10 मौजा के 400 ग्रामीणों ने की बैठक।

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

सरायकेला :नीमडीह प्रखंड अंतर्गत आदरडीह स्कूल में 8 से 10 मौजा के ग्रामीणों द्वारा ग्रामसभा बुलाई गई। जिसकी अध्यक्षता ग्रामप्रधान रूप सिंह ने किया। जिसमे लगभग 400-450 ग्रामीण उपस्थित हुए। ग्रामीणों ने एसएम स्टील एंड पावर एलटीडी के गलत तरीके से जमीन की खरीद के खिलाफ अपनी बात रखी । ग्रामीणों ने बताया कि डीड में 41से 44 लाख प्रति एकड़ का बन रहा लेकिन ग्रामीणों को 11 लाख प्रति एकड़ दिया जा रहा है। यहां के कुछ जमीन दलालों के द्वारा ऐसे जमीन दाताओं को बहला फुसलाकर के गलत वंशावली बनवाकर कर मुखिया एवं पूर्व ग्रामप्रधान के द्वारा हस्ताक्षर एवं स्टेमप लगवाकर रजिस्ट्री करा रहे है। ग्रामसभा में ऐसे ही 50 मामला सामने आया । ग्रामसभा में कुल मुख्यत 14 बिंदु एवं आगे और मांगे रखी गई है। अवैध रूप से जमीन खरीद बिक्री बंद किया जाए । जमीन विक्रेता को कंपनी द्वारा 80% ग्रामीण एवं जमीनदाताओं को ग्रुप ए बी सी और डी में नौकरी हो इसकी एग्रीमेंट करे। 20% कंपनी अपने अनुसार नौकरी में बहाली करे।
जमीनों का क्रय विक्रय दोनो पक्षों के पूर्ण रूप से समझौता से ही होना चाहिए । कंपनी प्रभावित क्षेत्रों में किसी प्रकार का प्रदूषण ना हो उस क्षेत्र में प्लस टू स्कूल एवं 24 * 7 सेवा देने वाले मल्टीहॉस्पिटैलिटी हॉस्पिटल बनाई जाए। जब तक सभी मांगे पूर्ण नहीं हो, जाते तब तक एसएम स्टील एंड पावर एलटीडी द्वारा जमीन रजिस्ट्री एवं घेराबंदी का कार्य पूर्ण रूप से बंद रहेगा। एसएम स्टील एंड पावर एलटीडी के एचआर जीएम राजीव मुकर्जी ने मांगों को पूरा करने की लिखित हस्ताक्षर किया। जिसका पत्र ग्रामसभा में सभी ग्रामीणों के पास है। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद् अनीता पारित मुखिया सुभाष सिंह, मुखिया सरस्वती मोदी, पूर्व उपमुखिया हाखूम कुमार, प्रदेश निजी विश्वविद्यालय सह संयोजक सनातन गोराई, निखिल कुमार,सीताराम कुम्हार, आदित्य कुमार, आदरडीह पंचायत समिति तारामणि सिंह, भोलानाथ कुम्हार ,राज सिंह,मुकुंदा कुमार,शक्तिपद मंडल, प्रशांत कुमार, राज कुम्हार, विजय कुम्हार,तपन कुम्हार, मदन सिंह,देबासिश कुम्हार,अर्जुन सिंह,दीपांकर कुम्हार,केशव गोराई,अमित कुम्हार, परिमल कुम्हार, आशीष कुम्हार, जाडू रजक, लालू रजक,तपन मंडल, भास्कर ,छक्रधर कुम्हार ,रवि मंडल,आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours