जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसानगर स्थित मोहरदा जलापूर्ति योजना के तीन पंप खराब हो जाने से चौथे दिन भी जलापूर्ति नहीं होने से क्षेत्र में त्राहिमाम मच गया है। 15 नवंबर को अचानक इंटकवेल में लगे पानी खींचने वाली तीन मोटर खराब हो गई जिसकी सूचना विभाग की ओर से ध्वनि यंत्र के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को दी गई, लेकिन चार दिन बाद भी पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। 32000 से ज्यादा घरों में जलआपूर्ति नहीं होने से क्षेत्र में त्राहिमाम मच गया है इसे लेकर क्षेत्र के लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश है इनका कहना है जब जलापूर्ति योजना शुरू हुई तब सरकारी तौर पर कार्य किया जा रहा था लेकिन बाद में इसकी गुणवत्ता बेहतर करने के लिए जुस्को के हाथों सौंप दिया गया जिससे क्षेत्र वासियों को उम्मीद थी कि गुणवत्ता युक्त स्वच्छ जल निर्बाध रूप से इन्हें मिलती रहेगी लेकिन जुस्को के द्वारा भी कार्य विलंब होना यह समझ से परे है।
मिली जानकारी के अनुसार 15 दिन पूर्व एक मोटर खराब हुई थी लेकिन समय पर उसकी मरम्मत नहीं होने से कुछ दिन बाद दूसरी मोटर भी खराब हो गई जिस वजह से एक मोटर पर ही जलापूर्ति निर्भर हो गई जो 15 नवंबर को वह भी ठप्प पड़ गई, वैसे वहां के कर्मचारी के द्वारा बताया जा रहा है कि एक मोटर को दुरुस्त किया गया है बहरहाल जलापूर्ति प्रभावित क्षेत्रों के मोहरदा , बागूनहातू,बागून नगर,सहित बिरसानगर के कई क्षेत्र में दोपहर बाद जलापूर्ति नहीं हो सकी।