परिजन व ग्रामीणों ने शव के साथ विद्युत सब स्टेशन का किया घेराव प्रदर्शन। ₹500000 रू अस्थाई नौकरी और टीएमएच के बिल पर हुए समझौते के बाद खत्म हुए धरना प्रदर्शन । इसी बीच पूर्व थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह,आते रहे लोगों को याद ,कहते रहे, होते तो, हो जाता जल्द समाधान।

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

सरायकेला :   सरायकेला  खरसावां  जिले के गम्हरिया थानांतर्गत बलरामपुर में बीते 1 फरवरी को 11 हजार वोल्ट हाई टेंशन तार की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हुए राजकुमार राम की टीएमएच में इलाज के दौरान शुक्रवार शाम को मौत हो गई। जिससे आक्रोशित परिजनों ने मुआवजा एवं स्थाई नौकरी की मांग को लेकर बिजली विभाग द्वारा मुआवजा नहीं दिए जाने के विरोध में शव के साथ छोटा गम्हरिया सब स्टेशन पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। बलरामपुर निवासी राजकुमार राम बीते 1 फरवरी को अपने छत की ढलाई होने के बाद छत पर गए थे। इस बीच छत से सटकर गुजर रहे 11 हज़ार वोल्ट हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आकर वे बुरी तरह जख्मी हो गए थे। राजकुमार राम की पसलियां, पीठ और पैर तीन भागों में टूट गया था। आर्थिक तंगी के चलते आगे ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था। उसकी पत्नी आरती देवी ने बताया कि ढाई साल से लगातार आवेदन देकर उनके पति 11 वोल्ट तार शिफ्ट किए जाने की मांग विद्युत विभाग से करते आए हैं। 18 जनवरी को भी तीसरे बार आवेदन दिया गया था।लेकिन विभागीय अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया, नतीजतन यह दुर्घटना हुई है। काफी हो हंगामा और देर रात चले बिजली विभाग के पदाधिकारी अंचल अधिकारी पुलिस प्रशासन और परिजन ग्रामीणों के बीच समझौते के बीच यह तय हुआ है सूत्रों के अनुसार की ₹500000 बिजली विभाग और एक अस्थाई नौकरी देगा, और टीएमएच में खर्च हुए इलाज के पैसे का भी भुगतान करेगा । इसके बाद धरना प्रदर्शन खत्म हुए। धरने प्रदर्शन के कारण क्षेत्र के लोग कई घंटे अंधेरों में डूबे रहे।

 

इसी बीच पूर्व थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह,आते रहे लोगों को याद ,कहते रहे, होते तो, हो जाता जल्द समाधान।

लोगों की बीच पूर्व थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह को लेकर लोग आपस में चर्चा करते देखे गए। लोगों ने उनकी कमी को एहसास करते हुए कहा कि काश अगर पूर्व थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह रहते तो जल्द ही समस्या का समाधान हो जाता। क्योंकि उनकी आम जनता और विधि व्यवस्था संधारण में बहुत अच्छा पकड़ है। जल्द ही समस्या का समाधान निकाल लेते हैं। आम जनता में एक अच्छी खासी पकड़ थी। जहां अपराधियों मे खौफ राता था, वही आम जनता के लिए सुलभ आसान और सहज व्यवहारिक रूप रहते थे। जिसका फायदा समाज की एवं प्रशासन की विधि व्यवस्था संधारण मे आसानी से हो जाता था। राजीव कुमार सिंह के अचानक स्थानांतरण किए जाने से थाना क्षेत्र के गम्हरिया वासियों में काफी नाराजगी थी । पूर्व थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह की छवि भी साफ सुथरा लोगों की नजर में बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि कोई पब्लिक की शिकायत आरोप नहीं थी और अचानक स्थानांतरण किए जाने से प्रशासन के प्रति लोगों में नाराजगी देखा गया था। पूर्व गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह हमेशा आम जनता के सुख-दुख एवं सुरक्षा सहायता के लिए समर्पित रहे हैं ।ऐसे बिना आरोप शिकायत के स्थानांतरण किए जाने से आम जनता में प्रशासन के प्रति नाराजगी दिखी थी। वही बलरामपुर में हाई टेंशन तार से राजकुमार नमक व्यक्ति की मौत के बाद नौकरी की मांग और मुआवजे को लेकर चल रहे सब स्टेशन की घेराव प्रदर्शन के बीच पूर्व थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह काफी याद आए और लोगों की बीच चर्चा में रहे।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours