डीजीपी ने की व्यवसायियों से भय मुक्त होकर काम करने की अपील। व्यापारियों का धनबाद बंद आज।

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

रांची : धनबाद के मोटर पार्ट्स के कारोबारी दीपक अग्रवाल को 28 अक्टूबर की रात अपराधियों ने दुकान में घुसकर गोली मारी थी। जो आज भी कोलकाता के अस्पताल में सूत्रों के अनुसार इलाजरत है। जिससे व्यापारियों व्यवसायियों में काफी आक्रोश है।जिसको लेकर आज पूरे धनबाद में व्यावसायिक व्यापारी वर्ग बंद का ऐलान किए हुए हैं।पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी अजय कुमार सिंह टीम गठित कर निगाहें रखकर कार्रवाई पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। धनबाद जिले के पुटकी थाना क्षेत्र मे सूत्रों के अनुसार आधी रात ATS और धनबाद पुलिस की बड़ी करवाई हुई है। एक मुठभेड़ मे अपराधी छोटू अंसारी की घायल होने की सूचना है। इस घटना मे धनबाद थाना के दरोगा नंदूपाल भी घायल हुए है । एटीएस ने धनबाद पुलिस के सहयोग से व्यवसायी दीपक पर गोली चलाने वाले कुख्यात अपराधी छोटू अंसारी को मुठभेड़ मे पैर पर गोली मारकर गिरफ्तार किया है।SNMMCH मे अपराधी छोटू का इलाज़ चल रहा है। धनबाद में रंगदारी और गिरती कानून व्‍यवस्‍था के खिलाफ व्‍यापारियों ने आज बंद का आह्वान किया। गौरतलब है कि बीते 29 अक्टूबर की रात धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया रोड स्थित कार पार्ट्स की दुकान कार सेंटर के मालिक दीपक अग्रवाल को अपराधियों ने गोली मार दी थी. गोली उनकी गर्दन में लगी, जो ठुड्डी को चीरते हुए आरपार हो गई थी. घटना के बाद प्रिंस खान गिरोह के मेजर के नाम से ही एक पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. मेजर ने इस घटना की जिम्मेवारी लेते हुए कारोबारियों को धमकी दी थी कि जो भी रंगदारी नहीं देगा, उसका यही अंजाम होगा. पत्र में कई कारोबारियों के नाम थे।

घटना के बाद से कारोबारियों में भारी आक्रोश ।हमले और रंगदारी के विरोध में धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से जिले की सभी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया गया है.। वही डीजीपी ने व्यवसायियों व्यापारियों से भय मुक्त होकर काम करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर को बंद घोषित को देखते हुए पुलिस अधिकारी वहां के व्यवसायियों, व्यापारियों से लगातार संपर्क कर रहे हैं। मोटर पार्ट्स कारोबारी दीपक अग्रवाल पर फायरिंग मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। अपराधियों के मदद और संरक्षण देने वाले को भी चिन्हित किया गया है,और उनके ऊपर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours