विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए पूर्व मंत्री बड़कुवर गागराई,जेबी तुबिद एवं संजू पाण्डेय ।

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा : विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ गुवा ,गुवासाई पहुंचा। इस दौरान विकसित संकल्प यात्रा में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बड़कुवर गागराई, भाजपा संगठन प्रभारी सरायकेला व खरसावां के जेबी तुबिद, लोकसभा प्रभास योजना प्रभारी संजू पाण्डेय प्रदेश सदस्य मंगल सिंह गिलुवा शामिल हुए। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधि गण, विभिन्न समूह की महिलाएं, जेंडर सीआरपी की महिलाएं, एस्पायर संस्था की टीम तथा आसपास के ग्रामीणों को संबोधित कर पूर्व मंत्री बड़कुवर गागराई ने केंद्र सरकार मोदी जी के विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लगभग 300 से ऊपर विभिन्न योजनाएं चल रही है। जिसमें खासकर उज्ज्वला योजना, हर घर शौचालय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड योजना, हर घर जल योजना, आयुष्मान कार्ड योजना इत्यादि योजनाएं हैं। इसके माध्यम से लाभार्थी मुखिया के समक्ष जाकर इसके फॉर्म को भरकर इसके डाटा को तुरंत ही केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा जहां उसका रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन हो जाने के बाद उसे योजना से संबंधित गारंटी योजना का लाभ मिलेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का यह संदेश है कि 2047 तक विकसित भारत संकल्प के तहत पूरा करने का लक्ष्य है। देश के प्रधानमंत्री ने वर्ष 2039 तक लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। केंद्र सरकार की योजनाओं को सभी के घर-घर तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। ताकि सभी योजनाओं का इसके लाभार्थी लाभ उठा सके। कार्यक्रम के अंत में समूह की महिलाओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से खेती को बढ़ावा देने के लिए यूरिया खाद का इस्तेमाल न कर गोबर खाद कैसे बनाया जाए उसकी जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित लोगों को विकसित भारत संकल्प का शपथ ग्रहण कराया गया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद पाठक, सारंडा मंडल अध्यक्ष कैलाश दास, मंडल उपाध्यक्ष रामनाथ समद , विनय दास, जय किशन गुप्ता, दीनानाथ पांडे, सागर दास, नसीम अंसारी, रितेश पाणिग्राही, रामा पांडे सहित अन्य मौजूद थे।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours