झारखंड के गिरीडीह जिला पुलिस बल को मिली बड़ी उपलब्धि, 55 मोबाइल 36 सिम लैपटॉप एवं अन्य सामान सहित 9 साइबर अपराधी गिरफ्तार । गर्भवती महिलाओं को योजना का लाभ दिलाने के नाम पर फंसा कर करते थे साइबर ठगी।

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

 

रांची : झारखंड, जिस तरह अपराधी, अपराध और ठगी करने के लिए नई-नई तरकीब निकालकर क्राइम ,अपराध और ठगी करते हैं । इस तरह झारखंड राज्य के गिरिडीह पुलिस ने भी नए नए तरीके से अपराधियों पर अंकुश लगाने, क्राइम कंट्रोल करने सहित साइबर ठग गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

Advertisements

गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा ने जिले के अपराधियों और संगठित गिरोह सहित साइबर ठगो को सलाखों के पीछे भेजने के लिए अभियान चला रखा है। जिसे बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस अधीक्षक को मिले सूचना पर पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा द्वारा साइबर क्राइम के डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में एक टीम को गठित किया । साइबर डीएसपी संदीप सुमन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर थाना टीम के सहयोग से, एवं प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से 9 साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। प्रतिम्बिब पोर्टल के माध्यम से पिछले कई दिनों में लगभग तीन दर्जन से अधिक अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके है। इसी अभियान के क्रम में आज एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन समेत साइबर थाना पुलिस की टीम ने 9 अपराधियों को जाल बिछा कर नाटकीय ढंग से धर दबोचा। वही इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 55 मोबाइल फोन के साथ 36 सिम कार्ड, 1 एटीएम, 2 पासबुक, तीन आई पैड, एक लैपटॉप, 3 पावर बैंक और चार बाइक भी बरामद करने में सफलता पायी है। गिरफ्तार अपराधियों में भेलवाघाटी थाना इलाके के तिलकडीह गांव निवासी मनीष मंडल, बेंगाबाद थाना इलाके के विकास मंडल, सागर तूरी, गांडेय के आहरडीह निवासी मुश्ताक अंसारी, बेंगाबाद के गोपालपुर निवासी सागिर अंसारी, आहरडीह निवासी बेंगाबाद के लखनपुर निवासी एजाज अंसारी, एनामुल हक, सयूम अंसारी और देवघर के बुढ़ई थाना इलाके के कुम्हरगरिया गांव निवासी अजरूद्दीन अंसारी शामिल है। इधर, प्रेसवार्ता कर एसपी दीपक कुमार शर्मा, डीएसपी संदीप सुमन और एसडीपीओ अनिल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की गिरफ्तार अजरूद्दीन अंसारी मोबाइल आपूर्ति कर्ता था, और इसी के पास से छापेमारी के क्रम में 26 मोबाइल फोन बरामद किए गए है। जिसमे छह आई फोन भी शामिल है। एसपी और डीएसपी संदीप सुमन ने कहा की गिरफ्तार अपराधी पोषण ट्रेकर के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को योजना दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। गूगल पर ही फर्जी करियर सर्विस का ऐड बनाकर लोगों को फंसा कर साइबर ठगी किया करते थे। राज्य की गिरिडीह जिले की इस बड़ी उपलब्धि और कार्रवाई से राज्य के साइबर ठगो में हड़कंप मचा हुआ है।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours