शहीद हुए जवान को डीआईजी सहित तमाम पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई, पत्नी को सौंपा गया राष्ट्रीय ध्वज, पुलिस मेंस एसोसिएशन ने कहा अपराधियों के एनकाउंटर अब जरूरी।

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

 

रांची : जमशेदपुर के मानगो में अपराधियों से लोहा लेते शहीद हुए टाइगर मोबाइल के जवान रामदेव महतो को शनिवार सुबह पुलिस लाइन में नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा, एसएसपी किशोर कौशल, सीटी एसपी, झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष करण सिंह समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी, पुलिस कर्मी, जवान उपस्थित थे। जैसे ही टीएमएच से शहीद जवान का पार्थिव शरीर तिरंगे में लपेटा हुआ पुलिस लाइन पहुंचा, वैसे ही परिजनों के चीख पुकार विलाप से पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया। पुलिस जवानों ने रामदेव महतो अमर रहे के नारे लगाए। इसी बीच सभी अधिकारियों, पुलिस कर्मियों ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। डीआईजी अजय लिंडा ने राष्‍ट्रीय ध्‍वज को पूरे सम्मान के साथ लपेट कर शहीद के परिजनों को सौंपा और उन्हें सांत्वना दी। इसके बाद परिजन शव को लेकर अपने गांव मनोहरपुर रवाना हो गए। वहां आज ही शहीद जवान का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि मानगो की घटना में जो लोग भी शामिल हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। अपराधियों की धर पकड़ जारी है, जल्द ही जो लोग इसमें शामिल हैं। वह पकड़े जाएंगे। वहीं शहीद जवान के परिवार को सरकार द्वारा मिलने वाली हर संभवत: मदद दी जाएगी। डीआईजी और पुलिस मेंस संगठन के अध्यक्ष ने भी इस घटना पर दुख जताया और शहीद के परिवार को सांत्वना दी।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours