फिरौती की रकम नहीं देने और थाना में शिकायत करने के बाद अपराधियों ने व्यावसायिक पत्नी को पति और बच्चों के सामने मारी गोली, जब की जिले में आचार संहिता लगने के बाद से चेकिंग अभियान चल रही है। 

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

 

जमशेदपुर: आचार संहिता को लेकर की जा रही चेकिंग के बावजूद जमशेदपुर से सटे सरायकेला खरसावां जिले के डोबो कांदरबेडा मुख्य मार्ग पर जमशेदपुर के व्यवसाय की पत्नी की अपराधियों ने ताबड़तोड़ पति और बच्चों के सामने गोली मार कर हत्या कर दी। जानकारी अनुसार घटना रात 9:00 बजे की है, सोनारी आस्था हाई सिटी के रहने वाले प्लाईवुड व्यवसाई रवि अग्रवाल अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ nh33 मिनी पंजाब में डिनर करने गए थे। वहां से रात में कांदरबेडा होते हुए सोनारी अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान वेब इंटरनेशनल होटल से कुछ दूर पहले से घात लगाए अपराधियों ने घेरकर गोलीबारी की जिसमें उसकी पत्नी ज्योति अग्रवाल को लग गई । लेकिन किस्मत से रवि अग्रवाल पर गोली चलाने के बावजूद गोली फंस गई और रवि अग्रवाल बाल बाल बच गए। रवि अग्रवाल द्वारा पत्नी को टीएमएच लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया ।

इस घटना के बाद चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यावसायिक और सांसद tmh पहुंचे। वहीं सूचना पर एसएसपी भी पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि पूरी घटना की जांच की जा रही है। पूर्व में भी उनसे रंगदारी मांगी गई थी। इसे लेकर पुलिस के द्वारा कहां चुक हुई है। इसकी जांच करते हुए पूरे मामले पर कार्रवाई की जाएगी। वही चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय मुनका ने इस घटना पर रोष प्रकट करते हुए कहा की जब एक माह पूर्व उनके वहान पर एक पत्र चिपका कर अपराधियों ने 25 लाख रुपया रंगदारी मांगी गई थी। जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में की थी लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने के कारण आज इस घटना को अपराधी ने अंजाम दिया। जिसे लेकर व्यापारी वर्ग में रोष है। इसे लेकर कल विरोध प्रकट किया जाएगा। वहीं इस घटना के बाद टीएमएच पहुंचे सांसद ने कहा कि यह घटना काफी निंदनीय है। जब आचार संहिता लागू होने के कारण पूर्वी सिंहभूम जिले में भी प्रशासन के द्वारा चेकिंग किया जा रहा है। बावजूद इस तरह का घटना अपराधियों द्वारा घटित करना कहीं ना कहीं पुलिस की लापरवाही है। इस घटना से पूरे व्यावसायिक वर्ग में और सामाजिक संगठनों में भी आक्रोश है

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours