छेड़खानी के मामले मे वार्ता के बाद पुनः धरने पर बैठने को प्रशासन ने लिया गंभीरता से ,कहा हवा देने वालों पर भी होगी कार्रवाई, हमारी है निगाहें ।

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

 

सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के हथियाडीह कि मजदूर महिला से हुई छेड़खानी के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने की बातें कही है। दो बच्चे की मां को निर्माणाधीन अस्पताल के सिक्योरिटी और मजदूरों को छेड़ना उस वक्त भारी पड़ गया जब बस्ती के ग्रामीणों ने निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के गेट पर बीती रात से ही हथियाडीह गांव के सैकड़ों लोग के साथ ग्रामीण धरने पर बैठे हुए हैं और बबाल अब भी कर रहे है। ग्रामीणों को समझाने सुबह एसडीएम पारुल सिंह मौके पर पहुंचीं, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड और मजदूर गेट खोलने को तैयार नहीं थे। यहां बीती शाम से ही बावल चल रहा है। एक बार एसडीओ और ग्रामीणों के बीच समझौते हुए और सहमति बन गई थी और धरना संपन्न भी हो गया था। परंतु चर्चाओं के अनुसार कहा जा रहा है कि कुछ लोग इस घटना के परदे के पीछे से हवा दे रहे हैं। हथियाडीह निवासी दो बच्चों की मां बेहुला महतो को काम कर घर लौटने के दौरान प्रोजेक्ट के सिक्योरिटी गार्ड और छह मजदूरो ने अंधेरे का फायदा उठाकर जबरन छेड़खानी का प्रयास किया जा रहा था ।तभी महिला ने विरोध कर शोर मचाया तब सभी छोड़कर भाग खड़े हुए। महिला ने घर पहुंच कर बेटे गांववासियों के साथ मिलकर घटनास्थल पर पहुंचकर जमकर बबाल करने लगे। इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर पार्क में अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है. वहीं के सिक्योरिटी गार्ड और मजदूरों पर छेड़खानी का आरोप लगा है । ग्रामीणों ने एसडीएम पारुल सिंह के समक्ष स्पष्ट तौर पर कहा है जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, वे लोग गेट पर प्रदर्शन जारी रखेंगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए आदित्यपुर थाना और गम्हरिया पुलिस दलबल के साथ मौके पर डटी हुई है।

रात डीएसपी हेडक्वार्टर चंदन वत्स, गम्हरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे, कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो सहित दर्जन भर पुलिस अधिकारी और दो दर्जन से भी अधिक महिला एवं पुरुष जवान मौके पर पहुंचे थे। उक्त अस्पताल के निर्माण में मुर्शिदाबाद के मजदूरों से काम लिया जा रहा है, जिसमें ज्यादातर नाबालिग मजदूर भी शामिल हैं. इस बात की जानकारी एसडीएम को ग्रामीणों ने दी है. एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि उनके साथ न्याय होगा। पुलिस प्रशासन उपरोक्त पूरे मामले पर चौकसी बरकते हुए निगाहें बनाई हुई है। उपरोक्त मामले में कोल्हन डीआईजी अजय लिंडा ने कहा कि पूरे घटनाक्रम पर प्रशासन की निगाहें हैं। पुलिस अधीक्षक सरायकेला को निर्देशित किया गया है। वही सरायकेला एसडीएम पारुल सिंह ने कहा कि पुलिस फोर्स मजिस्ट्रेट तैनात है। हमारी नजरे वहां पर बनी हुई है। वही इस पूरे मामले में जानकारी के लिए पुलिस अधीक्षक से संपर्क करने का प्रयास किया गया, परंतु समाचार लिखे जाने तक संपर्क नहीं हो पाया।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours