रांची: झारखंड के इन दिनों हॉट सीट बने डुमरी विधानसभा क्षेत्र जहां राज्य के सभी राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से जोर आजमाई डुमरी विधानसभा सीट के लिए कर रहे हैं। वहीं नक्सलियों ने क्षेत्र में बड़े धमाका करने की साजिश रच रहा था। जिसे चुनाव पूर्व सर्च अभियान चलाते हुए पुलिस प्रशासन ने विस्फोटको का बड़ा जखीरा बरामद किया है। डुमरी उपचुनाव के पहले विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को होने वाले उपचुनाव के दौरान नक्सलियों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना को सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान चलाकर विफल कर दी। स्पेशल सर्च ऑपरेशन के दौरान पर्वतपुर इलाके में बड़े पैमाने पर बंकर में छिपाकर रखे गए विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया गया। पुलिस ने जमीन के नीचे रखे गए भारी मात्रा में ड्रॉम और कर्टन में हाई एक्सप्लोसिव, कोडेक्स वायर, जिलेटिन, डेटोनेटर सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं। जिससे नक्सलियों की साजिश चकनाचूर कर बड़ी उपलब्धि जिला प्रशासन और सुरक्षा बल के अभियान को दौरान प्राप्त हुई है ।
Advertisement
November 23, 2024 11: 38 pm
Breaking
- राजद का बेहतर प्रदर्शन, महागठबंधन सरकार में होगी महत्वपूर्ण भूमिका – पुरेंद्र
- नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में “विश्व विज्ञान दिवस” पर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
- भाजपा को काम न आया चम्पई को दल में लाना, कोल्हान की 11 सीट जीती इंडिया गठबंधन।
- सरायकेला से बीजेपी प्रत्याशी चंपई सोरेन 20 हजार 508 वोट से जीते।
- ब्लू बेल्स एकेडमी के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बिखेरी जलवा।
- 11वे राउंड की मतगणना समाप्त होने पर चंपाई सोरेन झामुमो के प्रत्याशी गणेश महाली से 24202 मतों से आगे चल रहे हैं।
- आठवें राउंड में चम्पई सोरेन 39105 मतों से आगे निकले, गणेश महाली लगातार पिछड़ रहे।
- नामकुम मे भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।