टल सकता है, नगर निगम चुनाव, अब लोकसभा विधानसभा चुनाव के बाद होने की असार ।

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

 

 

रांची: झारखंड में नगर निगम चुनाव अक्सर कोई ना कोई करणो से टलते आ रहा है। झारखंड में होने वाला नगर निकाय चुनाव अब सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार लोकसभा और विधानसभा चुनाव तक टल सकता है ꫰ कैबिनेट ने निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण की सीमा निर्धारित करने के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन की मंजूरी 26 जून को दे दी थी ꫰ लेकिन दो महीने से अधिक समय बीतने के बाद भी आयोग का अभी तक गठन नहीं हो पाया है ꫰ ऐसे में 2023 में निकाय चुनाव होना संभव नहीं लग रहा है ꫰ वहीं अगले साल 2024 में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव है ꫰ ऐसे में निकाय चुनाव लंबा टल सकता है ꫰ अभी तक ओबीसी अध्यक्ष पद के लिए किसी व्यक्ति का नाम का निर्णय नहीं हो पाया है। ओबीसी आयोग के अध्यक्ष का पद न्यायिक पदाधिकारियों के लिए सुरक्षित है ꫰ सूत्रों के अनुसार सरकार को इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार नहीं मिल रहा है।इसलिए सरकार अब आयोग के गठन के नियम के बदलने पर विचार कर रही है ꫰ न्यायिक पदाधिकारी की जगह सामाजिक- राजनीतिक सरोकार से जुड़े व्यक्ति को भी नए नियम बनने पर अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है ꫰ अगर अगले एक-दो महीने में आयोग का गठन हो भी जाता है, तब भी आयोग को ओबीसी का सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक सर्वेक्षण करने में कम से कम 3 से 4 महीने का वक्त लगेगा ।फिर सरकार आयोग की अनुशंसा के आधार पर ओबीसी आरक्षण की सीमा तय करते हुए चुनाव कराने पर विचार करेगी ꫰ ऐसी स्थिति में नगर निगम चुनाव लंबा टल सकता है।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours