रांची : देश के कोने-कोने में अयोध्या से आये पवित्र मंत्रोअक्षत कलश की पूजा अर्चना व परिक्रमा की गूंज, गूंज रही है । देश के विभिन्न शहरो स्थानो के चौक चौराहे पर, गलियों में अयोध्या से आये पवित्र मंत्रोअक्षत कलश की पूजा अर्चना व परिक्रमा के साथ गली-गली में जय श्री राम की उद्घोष से गूंज रहा है।महिला पुरुष बच्चे लड़के लड़कियां युवा वर्ग जोश के साथ घर-घर जाकर लोगों को संदेश पहुंचा रहा है । अक्षत कलश यात्रा मे जय श्री राम के नारे गर्म जोशी और जोश के साथ लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में अयोध्या से प्राप्त पूज्य अक्षत एवम् राम मंदिर का प्रतिरूप का घर घर वितरण सर्किट हाउस एरिया, कोआपरेटिव कॉलेज परिसर और पी डब्ल्यू कॉलोनी में किया गया। इस मौके पर पूर्व कोल्हान आयुक्त विजय कुमार सिंह सह बीजेपी नेता एवं समाजसेवी के साथ संजय चौरशिया,वी एच पी प्रान्त धर्म प्रसार प्रमुख,श्री चंद्रिका भगत, वी एच पी महानगर मंत्री, वी एच पी की श्रीमती कुंती भारती,अभिषेक झा,हर्ष यादव,अनिरुद्ध गिरी आदि उपस्थित थें।
November 23, 2024 5: 12 pm
Breaking
- सरायकेला से बीजेपी प्रत्याशी चंपई सोरेन 20 हजार 508 वोट से जीते।
- ब्लू बेल्स एकेडमी के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बिखेरी जलवा।
- 11वे राउंड की मतगणना समाप्त होने पर चंपाई सोरेन झामुमो के प्रत्याशी गणेश महाली से 24202 मतों से आगे चल रहे हैं।
- आठवें राउंड में चम्पई सोरेन 39105 मतों से आगे निकले, गणेश महाली लगातार पिछड़ रहे।
- नामकुम मे भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।
- चौथे राउंड में चम्पई 18311 मतों से आगे निकले।
- सरायकेला विधानसभा की गिनती जारी, दूसरे राउंड में झामुमो के गणेश महाली बीजेपी के चम्पई सोरेन से 916 मतों से पिछड़े।
- सरायकेला विधानसभा की गिनती जारी, पहले राउंड में झामुमो के गणेश महाली बीजेपी के चम्पई सोरेन से 2986 मतों से आगे।