सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले की पुलिस इन दिनों विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलर्ट मोड पर रहते हुए सक्रिय है। दुर्गा पूजा पर्व को लेकर चौकसी बढ़ा दी गई है। सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार द्वारा जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि हर हाल में विधि व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। सभी वारंटीओं को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजने एवं अपराधियों पर नकेल कसने का सख्त निर्देश दिया गया है।पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार द्वारा बातचीत के दौरान बताया कि आम जनता की सुरक्षा और शांति कायम रखना ही हमारा लक्ष्य है। दुर्गा पूजा पूजा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बस्ती बढ़ा दी गई है। पूजा के दौरान सभी पंडालो एवं सभी चौक चौराहे पर पुलिस जवान और पदाधिकारी वर्दी और सिविल ड्रेस में तैनात रहेंगे। बाइकर्स गैंग एवं असामाजिक तत्वो तथा मनचलों पर भी हमारी टीम की निगाहें रहेगी । विधि व्यवस्था बनाए रखने में सभी आम जनता की सहभागिता जरूरी है कहीं भी गलती होता देख तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचना दें, सहयोग करें lउक्त बातें सरायकेला खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सहयोग कर एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाए।वही पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आम जनता से अच्छे से व्यवहार करें और उनकी फरियाद सुने।वही एक सवाल के जवाब में पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने बताया कि घटित घटनाओं का उद्भेदन कर लिया गया है। पुलिस प्रशासन की चौकसी और निगरानी से अपराधिक घटनाएं नहीं के बराबर रही है। आम जनता सूचना दे,सूचनाओं पर हर हाल में करवाई होगी और नाम पता गुप्त रहेंगे।अपराध और अवैध कारोबार पर हमारी पूर्ण रूप से निगाहें हैं।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम जनता की उम्मीद और भरोसे पर सदैव खरा उतरने के लिए प्रयासरत हैं और उनकी उम्मीदों और भरोसे को कायम रखेंगे ।
November 23, 2024 9: 34 pm
Breaking
- राजद का बेहतर प्रदर्शन, महागठबंधन सरकार में होगी महत्वपूर्ण भूमिका – पुरेंद्र
- नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में “विश्व विज्ञान दिवस” पर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
- भाजपा को काम न आया चम्पई को दल में लाना, कोल्हान की 11 सीट जीती इंडिया गठबंधन।
- सरायकेला से बीजेपी प्रत्याशी चंपई सोरेन 20 हजार 508 वोट से जीते।
- ब्लू बेल्स एकेडमी के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बिखेरी जलवा।
- 11वे राउंड की मतगणना समाप्त होने पर चंपाई सोरेन झामुमो के प्रत्याशी गणेश महाली से 24202 मतों से आगे चल रहे हैं।
- आठवें राउंड में चम्पई सोरेन 39105 मतों से आगे निकले, गणेश महाली लगातार पिछड़ रहे।
- नामकुम मे भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।