जमशेदपुर : हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की भागीदारी भी अब हमारे समाज में बढ़ती जा रही है चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो और चाहे रोजगार या फिर खेल के मैदान में हर जगह इनकी संख्या और इनका रुझान पुरुषों के मुकाबले ज्यादा देखने को मिल रही है। ऐसा ही महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस के लिए माने जाने वाले ताइक्वांडो खेल में भी देखने को मिला जमशेदपुर के टेल्को स्थित शिक्षा निकेतन प्रांगण में 2 दिवसीय आयोजित 31वा कोल्हान इंटर डिस्ट्रिक्ट स्कूल क्लब ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024- 25 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कोल्हान भर से 40 स्कूल और 20 क्लब के लगभग 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें 375 महिला और 225 पुरुष वर्ग की टीम थी इसके लिए सब जूनियर, कैडेट जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों के लिए उम्र सीमा 4 वर्ष से 17 वर्ष से ऊपर तक निर्गत की गई थी। 17 नवंबर को खेले गए फाइनल मैच में 300 पदक के लिए 80 गोल्ड 80 सिल्वर और 160 कांस्य पदक पर खिलाड़ियों ने बाजी मारी वही बारीडीह रिक्रेशन क्लब विनर रही,वही साउथ प्वाइंट रनर के रूप में अपनी जगह बनाई। पदक जीतने में भी लड़कियां पीछे नहीं रही यहां भी लड़कों के सामने बाजी मार दी। इसे लेकर आयोजक समिति सहित बच्चों के अभिभावक काफी खुश दिखे।
इसे लेकर झारखंड ताइक्वांडो संघ के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट व पूर्वी सिंहभूम ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव गोपाल कुमार ने लड़कियों को आगे आने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह काफी सुखद एहसास है कि वर्तमान समय में बच्चे और अभिभावक सेल्फ डिफेंस के प्रति जागरूक होते हुए इस खेल को चुना है साथ ही विभिन्न क्षेत्र में लड़कियों की भागीदारी अहम होना भविष्य में महिलाओं के लिए काफी शुभचिंतक के रूप में देखा जा रहा है वही खिलाड़ी और अभिभावक भी काफी उत्साहित है उनका मानना है कि भारत में खेल तो बहुत है लेकिन यह खेल अपने आप को सुरक्षित करने और भविष्य में आगे बढ़ने के लिए सहयोगात्मक कदम है।वही खिलाड़ी अंजली कुमारी का कहना है कि यह लड़कियों के आत्म रक्षात के लिए बेहतर खेल के रूप में देखा जाता है इसलिए उसने अन्य खेल को छोड़कर इस खेल को चुना साथ ही माता-पिता भी अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त हो जाते हैं क्योंकि इस खेल में आत्म रक्षा के ही गुण सिखाए जाते हैं जिस वजह से अन्य बच्चों के मुकाबले इस खेल से जुड़े बच्चों के माता-पिता निश्चित होते हैं और खुद खिलाड़ी भी रोजगार और सरकार के अन्य सुविधाओं को सरलता से पाने में सक्षम होते हैं।