रांची: पूरे देश में धूमधाम से लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया जाता है । देश के विभिन्न राज्यों में खासकर बिहार उत्तर प्रदेश झारखंड में हर्षोल्लास के साथ नदी घाटों में भगवान सूर्य को संध्या और उगते हुए सुबह अर्घ्य दिया जाता है । इसे लेकर के विभिन्न नदी तालाब घाटों में छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। इस क्रम में विभिन्न नदी तालाब घाटों पर व्रत धारी दाउडी लेकर पहुंचते है। वही अपने मन्नत के अनुसार कुछ व्रत धारी दंडवत करते हुए नदी घाट तक पहुंचते है।
लोक आस्था के इस छठी मईया की पूजा को काफी कठिन माना जाता है। 3 दिनों तक व्रत धारी निर्जला उपवास रहती है, जो उगते सूर्य भास्कर की उपासना के बाद ही प्रसाद के रूप में अन्न ग्रहण करती है।बहरहाल गुरुवार को पहला अर्घ्य दिया गया। वही शुक्रवार को सुबह उगते सूर्य की उपासना के साथअर्घ्य दिए गए।