रोटी बैंक ने 9वे स्थापना दिवस पर किया भोग का वितरण।

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

 

जमशेदपुर : रोटी बैंक के 9वे स्थापना दिवस समारोह मे 10 हजार लोगो के बीच भोग वितरण किया गया | साकची गोलचक्कर मे आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि टाटा स्टील से जुडी कम्पनी JCAPCPL के चीफ अजय सिंह जी मौजूद थे | उन्होंने कार्यक्रम का शुभारम्भ केक काट कर किया | कार्यक्रम मे शहर के उत्कृष्ट कार्य करने 51 संस्थाओ एवं हस्तियों को सम्मानित भी किया गया | मुख्य अतिथि अजय सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बताया कि देश को रोटी बैंक जैसी संस्थाओ की जरुरत है | जो ना सिर्फ जरूरत मंदो को भोजन उपलब्ध करा रही है अपितु स्वास्थ्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रम के द्वारा समाज मे बदलाव लाने का नेक कार्यक्रम भी चला रही है | उन्होंने कहा कि कुपोषण झारखण्ड की एक गंभीर समस्या है, रोटी बैंक के द्वारा इस दिशा मे भी सार्थक प्रयास किया जा रहा है, जो काफ़ी सराहनीय है | उन्होंने समाज के सभी वर्गो से अपील करते हुए रोटी बैंक को सहयोग करने का आह्वान किया है | कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमेन मनोज मिश्रा कर रहे थे | उन्होंने विस्तार से रोटी बैंक की वर्षो की संघर्ष की कहानी को बयान किया | उन्होंने बताया कि रोटी बैंक ने अबतक 60 लाख से अधिक लोगो को निशुल्क भोजन उपलब्ध करा चूका है | यह अपने आप मे एक रिकॉर्ड है | सचिव सालावत महतो ने प्रतिवेदन पढ़ कर डाटा प्रस्तुत किया | कार्यक्रम मे सम्मानित होने वालो मे JCAPCPL के अलावा रोटरी स्टील सिटी, लायन्स क्लब ऑफ़ जमशेदपुर फेमिना, जुबिली पार्क मॉर्निंग वॉकर्स विमेंस ग्रुप, जमशेदपुर पब्लिक स्कूल, चिन्मया विद्यालय, आरएमएस हाई स्कूल, फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ़ जमशेदपुर के साथ समाजसेवी बाबू लाल गर्ग, विकास गर्ग, उमा गाँधी, बलवान सिंह, तरु लता गाँधी, रंजन श्रीवास्तवा, सतवींदर कौर, शशि शर्मा, पूनम अरोरा, प्रशांत कुमार, रेणु सिंह, सुभश्री दत्ता, अनीमा दास, देवाशिष दास, अभिजीत चंदा, किशोर वर्मा, धर्मा राव, गुरूमुख सिंह, अरबिंद किशोर सहित अनेक हस्तियों को सम्मानित किया गया |

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours