प्रधानमंत्री के दौरे तक पुलिस कर्मियों की छुट्टियां हुई रद्द।

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

राची : प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे को देखते हुए झारखंड के सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दौरा झारखंड के धनबाद जिले में 27 जनवरी को है । इसके मद्देनजर धनबाद में अगले आदेश तक पुलिसकर्मियों की छुट्टी प्राप्त जानकारी के अनुसार रद्द कर दी गई है। एसएसपी ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार 27 जनवरी को प्रधानमंत्री के धनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र में प्रस्तावित आगमन, भ्रमण के मद्देनजर देखते हुए पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों का सभी प्रकार का अवकाश तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है ।  सभी थाना, ओपी प्रभारी, पुलिस निरीक्षक, परिचारी प्रवर, डीएसपी और एसडीपीओ को निर्देश दिया गया है कि पीएम आगमन के अवसर पर विधि-व्यवस्था ड्यूटी को देखते हुए किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा। 17 जनवरी से स्वीकृत अवकाश भी नहीं मिलेगें।विशेष परिस्थिति में आरक्षी, हवलदार संवर्ग के कर्मियों का अवकाश सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी स्वीकृत करेंगे। जबनकि पुलिस पदाधिकारियों का अवकाश एसएसपी स्वीकृत करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए विधि व्यवस्था चौक चौबंद और अलर्ट कर दिया गया है।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours