तीन दिनों के अंदर शोकॉज का संतोषजनक जवाब, नहीं देने पर राशन रिकवरी के साथ डीलर पर हो सकती है, एफआईआर।

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

रांची : सरायकेला खरसावां जिले की आदित्यपुर नगर निगम में भ्रष्टाचार की राशन विभाग में मिली शिकायत के आलोक में सरायकेला खरसावां जिले के अपर उपायुक्त सह जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी के न्यायालय के आदेश के आलोक में जिले के डीएसओ जेके मिश्रा द्वारा गम्हरिया के पीडीएस डीलर प्रदीप ठाकुर की दुकान का भौतिक जांच किया गया भौतिक सत्यापन के क्रम में कई खामियां पाई गई है। जांच के क्रम में अनाज का स्टॉक कम पाया गया। बताया गया कि अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर समेत ग्रीन कार्ड मिलाकर लगभग 200 क्विंटल स्टाक रहना चाहिए था, मगर गेंहू- चावल मिलाकर कुल 12.5 क्विंटल पाया गया। जिसे डीएसओ जेके मिश्रा ने गंभीरता से लेते हुए ,अविलंब प्रदीप ठाकुर को स्टाक पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान कुछ उपभोक्ताओं ने अनाज नहीं मिलने से नाराज़गी जताते हुए शिकायत की तो कुछ उपभोक्ताओं ने डीलर के पक्ष में बयान दिया। डीएसओ ने उपभोक्ताओं के बयान को कलमबंद किया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि डीलर को शोकॉज किया गया है। तीन दिनों के अंदर शोकॉज का जबाव देेने को कहा गया है, अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है, तो राशन रिकवरी करते हुए एफआईआर की कार्रवाई भी की जा सकती है। आदित्यपुर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता हरिदत्त तिवारी द्वारा डीलर प्रदीप ठाकुर पर गरीबों के अनाज की कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की गई थी। देखना अब यह होगा कि किस तरह की कार्रवाई होती है। जांच के बाद से क्षेत्र के डीलरों में हड़कंप मचा हुआ है। जांच में जिला आपूर्ति पदाधिकारी जेके मिश्रा के साथ एमओ सुनील कुमार चौधरी, शिकायतकर्ता हरिदत्त तिवारी समेत उपभोक्ता एवं अन्य लोग शामिल थे।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours