एमआरपी से अधिक लेने वालों एवं अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई, उत्पाद अधीक्षक श्रीमती बिमला लकड़ा।

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

सरायकेला : उत्पाद अधीक्षक सरायकेला खरसावां श्रीमती विमला लकड़ा ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जिले में अवैध शराब निर्माण की विरुद्ध बडे पैमाने पर जिला उत्पाद अधीक्षक श्रीमती विमला लकड़ा द्वारा छापामारी अभियान चलाए चलाए जा रहे हैं। जिसके तहत कई लोगों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है । उत्पाद अधीक्षक श्रीमती विमला लकड़ा ने आम नागरिकों से अपील किया है कि खुदरा उत्पाद दुकानों से निर्धारित एमआरपी पर ही शराब की खरीदारी करें ।निर्धारित एमआरपी से अधिक पर शराब की बिक्री एवं अवैध शराब निर्माण तथा बिक्री की सूचना मोबाइल नंबर जारी करते हुए सूचना देने की अपील की है। ताकि गलत और एमआरपी से अधिक पैसा लेने वाले पर कार्रवाई किया जा सके। सूचना देने वाले के नाम पता गुप्त रखने की बातें अपील करते हुए कही गई है।

अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है,और चलाए जा चुके हैं–आदर्श आचार संहिता के लागू होने से अब तक कुल 124 अभियोग दर्ज किये जा चुकें है।

जिसमे कुल प्रदर्श:-

1. विदेशी शराब

2.351.81 लीटर,

2. अवैध चुलाई शराब- 1,788.00 लीटर

3. स्प्रीट600.00 लीटर

4.जावा महुआ 39,870.00 किलो ग्राम

5. बीयर 56.35 लीटर जब्त किया गया है।

विभाग द्वारा चालु वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्धारित बिक्री लक्ष्य के अनुसार

माह अप्रैल, 2024 में प्राप्ति का विवरण:-

1. माह अप्रैल, 2024 का बिक्री लक्ष्यः- 15,52,58,935.00

2 माह अप्रैल, 2024 में प्राप्ति

-15,57,22,450.00

9. माह अप्रैल, 2024 में प्राप्ति का प्रतिशत: – 100.30

जिले के आम नागरिकों से अपील है कि खुदरा उत्पाद दुकानों से निर्धारित MRP पर ही शराब की खरीदारी करें। निर्धारित MRP से अधिक पर शराब की बिक्री की एवं अवैध शराब निर्माण तथा बिक्री की सूचना मोबाईन नं० -9631685811 7464090063 एवं 8294266564 पर दे।ताकि विभाग के द्वारा त्वारित कार्रवाई की जा सकें। विभाग को सूचना उपलब्ध कराये जाने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जायेगी।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours