लोकसभा चुनाव को लेकर 23 जिलों की तैयारी की होगी समीक्षा।

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

 

पटना: चुनाव आयोग की 6 सदस्यीय टीम पटना पहुंची। टीम 23 जिलों में लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा करेगी।पटना के एक होटल में सुबह जिलों के डीएम के साथ बैठक होगी।इनमें पटना,नालंदा भोजपुर, रोहतास,बक्सर,कैमूर, गया औरंगाबाद,नवादा,जहानाबाद, अरवल,मुजफ्फरपुर,सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर, पश्चिमी चंपारण,पूर्वी चंपारण,दरभंगा मधुबनी,समस्तीपुर,सारण, सिवान और गोपालगंज जिला शामिल है। इससे पहले अक्टूबर को भागलपुर में, मुंगेर कोसी और पूर्णिया प्रमंडल के 15 जिलों की समीक्षा की गई थी।निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बैठक में 1 जनवरी 2024 को अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूची के विषय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा होगी।इसके प्रारूप का प्रकाशन शुक्रवार को होगा।9 दिसंबर तक इस पर दावा आपत्ति लिया जाएगा।26 दिसंबर को दावा आपत्तियों का निष्पादन कर 5 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।इससे पहले नया नाम जोड़ने और दावा आपत्ति लेने के लिए 28 और 29 अक्टूबर 25 और 26 नवंबर को विशेष अभियान दिवस का आयोजन होगा।ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध है।किसी तरह की परेशानी होने पर मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours