क्या मुख्यमंत्री के गृह जिला में अवैध कारोबार बंद होंगे।

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

 

राची : झारखंड राज्य के परिवहन कल्याण मंत्री, अब झारखंड के मुख्यमंत्री के गृह जिला सरायकेला-खरसावां मे अवैध कारोबार बंद होंगे,या यू ही चलते रहेंगे। यह आम जनता के बीच जोरो से चर्चाएं चल रही है। मुख्यमंत्री के गृह जिले में सभी अवैध कारोबार अब रुकने, बंद होने के बजाय पटरी पर लौटने लगी है,और सरपट दौड़ने लगी है ,अवैध कारोबार की गाड़ियां । चुनाव को देखते हुए जहां पुलिस विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग के बाद सभी लगभग योगदान, प्रभार , लेन देन कर चुके हैं ।

वही दूसरी तरफ अवैध कारोबार माफिया खुलेआम सरपट अवैध कारोबार की गाड़ियां सड़कों पर दौड़ा रहे हैं। सूत्रों और चर्चाओं के अनुसार सभी अवैध कारोबार करने वाले बालू माफिया, स्क्रैप माफिया ,लॉटरी , हबा डबा, मटका ,चलाने वाले, सभी थाना के इर्द-गिर्द देखे जा रहे हैं। सभी थाना के संपर्क के करीबीयो से संपर्क साधते हुए, अपनी अपनी गोटी सेट करने में लगे हुए हैं। ताकि अवैध कारोबार को पूर्ण रूप से मैनेज कर सुचारू रूप से गति देकर खुलेआम बेरोक-टोक के, अवैध कारोबार धंधे किया जा सके।संभवत: थाना की करीबियों से साठगांठ कर माफिया थाना से मैनेज कर अपनी अवैध कारोबार को गति देने में लगे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार स्थानांतरण पोस्टिंग को देखते हुए सभी अवैध कारोबार कुछ दिन बंद होने की बातें बताई जा रही है। जो अब प्रभार लेन देन के बाद पुन: सक्रिय होते हुए सरपट दौड़ते गाड़ियां नजर आने लगी है। स्थानीय लोगों की माने तो अब पुनः अवैध कारोबारी सक्रिय होते दिख रहे हैं या यू समझे पूर्णत : पटरी पर अवैध कारोबार लौटने लगे है,जो समाज के लिए नासूर साबित होगा ।जिले में अवैध स्क्रैप टॉल,अवैध बालू,नशे के कारोबार से संबंधित अवैध कारोबार अब खुलेआम सरपट दौड़ते देखे जा रहे है। पहले यह जिला परिवहन और कल्याण मंत्री के जिला था ।अब यह मुख्यमंत्री के जिले हैं। अब यह लोगों के बीच में चर्चाएं जोरों पर चल रही है कि क्या मुख्यमंत्री के गृह जिले में अवैध कारोबार बंद होंगे या यू हीं सरपट दौड़ते रहेंगे। यह तो आने वाला वक्त ही बताया कि बंद होते हैं या यू हीं चलते रहेंगे। इस पूरे मामले पर जानकारी के लिए राज्य के पुलिस महानिदेशक डीजीपी अजय कुमार सिंह से संपर्क किया गया। परंतु समाचार लिखे जाने तक संपर्क नहीं हो पाया।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours