केवट समाज वेलफेयर एसोसिएशन के रक्तदान शिविर में 80 लोगो ने किया रक्तदान।

0 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

रक्तदान मामले में जमशेदपुर का भारत में अपना एक स्थान है_ उक्त बातें दिनेश कुमार ने
केवट समाज वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर मे कहा। कार्यक्रम का उद्घाटन भक्त गुहा निषाद के समक्ष दीप प्रज्वलित कर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार और समाज के अध्यक्ष सुरेश निषाद ने संयुक्त रूप से किया, डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते प्लेटलेट की बढ़ती मांग और रक्त की कमी के मद्देनजर समाज की महिला शक्ति के द्वारा यह आयोजन ब्लड बैंक धातकीडीह में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा की पूरे भारत में जमशेदपुर रक्तदान के मामले में अपना अलग स्थान रखता है। कोरोना काल हो या कोई आपदा , त्रासदी रक्तदान के लिए यहां की युवा पीढ़ी और सामाजिक संगठन हमेशा तत्पर रहती है।एक समय था जब लोगो को जागरूक करने के लिए रक्तदान जागरूकता अभियान चलाना पड़ता था और आज शहर में कोई ऐसा दिन नहीं जब दो या तीन रक्तदान शिविर नही होता है।केवट समाज की महिला शक्ति ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, और कुल 80 लोगो ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में मेनका सरदार, सुमन महतो और अमरप्रीत सिंह काले, लालू राम साहू ने भी शिरकत की और रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।रक्तदान शिविर में प्रमुख योगदान निभाने वालो में सुरेश निषाद, गिरधारी लाल पारकर, महेश निषाद, रतन निषाद, बाबूलाल निषाद, शिव पारकर, सावन निषाद, विधा निषाद, जमुना निषाद, कौशल्या निषाद, पिंकी निषाद, सावित्री निषाद, कमला निषाद, शिखा पारकर, चंचल निषाद, धनबाई निषाद, सूरज निषाद, सुकालु निषाद, आदि ने सहयोग किया।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours