आईएएस आईपीएस की सादगी पूर्ण शादी चर्चाओं में ।
इन दोनों एक आईएएस आईपीएस की जोड़ी की शादी की चर्चाएं सुर्खियों में है। कुछ रुपए खर्च कर इन अटूट बंधन को बंधन में बंद है एक दूसरे के लिए आईएएस आईपीएस है हो गए। आज के इस बदलते दौर में जहां शादी के नाम पर लाखों करोड़ खर्च कर दिए जाते हैं। वही आईएएस युवराज मरमट और आईपीएस पी मोनिका की शादी चंद रूपयें लगभग 2000 में ही निपटा कर लोगों की सुर्खिया बटोर रही है। इन शादियों की चर्चा खूब सोशल मीडिया हो रही है। छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस और तेलंगाना कैडर की आईपीएस की जोड़ी काफी सादगी पूर्ण तरीके से एक दूसरे के साथ जन्मों तक निभाने की कसमें खाकर नई जिंदगी की शुरुआत की है। रायपुर कोर्ट में शादी कर एक दूसरे को माला पहनकर मिठाइयां खिलाकर एक दूसरे के लिए हो गए। इन शादी में मात्र मिठाई माला और कोर्ट फीस लगभग ₹2000 लगे और लोगों के बीच मिठाइयां भी बाटी। मिलते जुलते प्यार कब परवान चढ़ जाता है, किसी को अहसास तक नहीं हो जाता और एक दूसरे के लिए जीने मरने के लिए जिंदगी गुजारने के लिए कसमें वादे कर गुजरते हैं। ट्रेनिंग के वक्त इन दोनों की मुलाकात हुई बातें हुई और प्यार परवान चढे और शादी हो गई। युवराज मूल रूप से राजस्थान के गंगानगर सिटी के रहने वाले हैं। इन्होंने बीएचयू से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। आईएएस बनने से पहले इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस में उनका चयन हुआ था ।इसके साथ ही आईपीएस ऑफिसर पी मोनिका फैशन आइकन है । वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है ।साथ ही स्टाइलिश भी है। आईपीएसपी मनिका ने पैथोलॉजी में स्नातक किया है। फिटनेस का भी खूब खास ख्याल रखती हैं। इन दोनों आईएएस आईपीएस की जोड़ियां सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रही है और सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।