हजारीबाग : इचाक थाना क्षेत्र की बरकाकला पंचायत के लोटवा डैम में डूबने से 6 छात्रों की मौत हो गई।इसमें रजनीश पांडे (17 )सुमित कुमार (17 )मयंक सिंह (20किशन कुमार सिंह (16 )शिवसागर राज (18 )और प्रवीण कुमार यादव (18 )शामिल है जबकि एक छात्र सानू कुमार की जान बच गई है।सभी हजारीबाग के कन्हरी रोड स्थित माउंट एग माउंट स्कूल के 12वीं के छात्र थे।सातों दोस्त बाइक और एक स्कूटी से डैम पहुंचे सभी स्कूल ड्रेस में थे।उनके पास मोबाइल स्कूल बैग के अलावा खाने-पीने का सामान था।सातों डैम में नहाने उतरे।आगे चल रहे दो साथी गहरे पानी में डूबने लगे उन्हें बचाने दोनों साथी आगे बढ़े उन्हें डूबता देख पीछे तीन अन्य दोस्त आगे बढ़े इसी बीच सानू का पैर घास में फंस गया वह पीछे रह गया।इसी बीच 6 छात्र डूबने लगे सानू उन्हें डूबता देख डैम से भाग निकला।कुछ देर बाद एनएच 33 पर पहुंचकर इचाक पुलिस को सूचना दी इचाक थानेदार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।उन्होंने लोटवा गांव के गोताखोरों की टीम ने एक-एक करके सभी 6 छात्रों के शव को डैम से निकला।सानू भी अभी सदमे में है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताते हुए कहा है कि परमात्मा बच्चों की आत्मा को शांति दे।