जमशेदपुर: जमशेदपुर का एक ऐसा छठ घाट जहां अस्थाई पुल से होकर छठव्रती नदी तक पहुंचते है।यह है भुइंयाडीह के बाबूडीह झरना छठ घाट, यहां नदी के बीच में टापू होने से यह काफी मनोरम दिखता है। जिस वजह से यहां काफी भीड़ होती है। जहां क्षेत्र के युवाओं ने 2003 में छठ पूजा समिति का गठन कर छठ व्रतियों के सुविधा के लिए यहां अस्थाई पुल निर्माण कराया जाता है। कमिटी के संरक्षक राज रजक और अध्यक्ष संजय सरोज ने बताया कि नदी में स्थित टापू काफी सुंदर और स्वच्छ है लेकिन नदी के किनारे का पानी दूषित और कचरा जमा रहने से शुरुआत के दिनों में क्षेत्र के छठ व्रतियों को काफी समस्या होती थी।मजबूरन वश उन्हें दूसरे घाट की ओर जाना पड़ता था। जिसे देख क्षेत्र के युवाओं ने यह निर्णय लिया की अस्थाई पुल बना देने से स्थानीय और आस पास के क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी।जिसके बाद से प्रत्येक वर्ष यहां लकड़ी का पुल बनाया जाने लगा।
जिससे इस घाट में निरंतर श्रद्धालुओं और छठ व्रत धारियों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसे देखते हुए पिछले कुछ वर्षों से लोहे के एंगल का पुल बनाया जा रहा है।जिससे होकर टापू तक पहुंचते जहां डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देते है।समिति की इस अनोखी पहल से छठ व्रत धारियों में भी काफी खुशी है और समिति साहसिक कार्य का सराहना करते है।