Saraikela (संजीव मेहता) : सेंट्रल पब्लिक स्कूल आदित्यपुर में इंटरैक्ट क्लब ने रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर मिड-टाउन के सहयोग से कक्षा 10 के छात्रों और अभिभावकों के लिए एक व्यापक ओरिएंटेशन कार्यक्रम एवं करियर काउंसलिंग सत्र का सफल आयोजन किया.
यह कार्यक्रम शनिवार, 12 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे स्कूल सभागार में आरंभ हुआ.
जिसमें छात्रों अभिभावकों, सी.पी.एस. के प्राचार्य रामा शंकर सिंह तथा विद्यालय के शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय और घर के बीच सहयोग को सुदृढ़ करना तथा छात्रों को शैक्षणिक और करियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान करना था. कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं के रूप में रोटेरियन प्रीति सैनी (अध्यक्ष, परामर्श मनोवैज्ञानिक) और नीरज कुमार (करियर काउंसलर) उपस्थित रहे. उन्होंने अपनी विशेषज्ञता से उपस्थित जनों को पेरेंटिंग और करियर विकल्पों पर नया दृष्टिकोण प्रदान किया. इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर मिड-टाउन के अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे. रोटेरियन सी. गोपाल (संयुक्त सचिव), पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन आशीष दास, (निदेशक सेवा चेयर), पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन शिव राम राव, (निदेशक सदस्यता), रोटेरियन सरिता राय, (निदेशक व्यावसायिक सेवा) रोटेरियन दिनेश जायसवाल, (क्लब सदस्य) । कार्यक्रम के मुख्य रूप से मौजूद रहे.