बोकारो डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चुनाव बूथों का किया निरीक्षण , सुरक्षा बलों को दिये दिशा-निर्देश”।

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

बोकारो : डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने मंगलवार को सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पड़ने वाले बूथ का निरीक्षण किया। डीआइजी में नेतृत्व में बोकारो जिला के सुदूर नक्सल प्रभावित चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के जरकुंडा, बड़की चिदरी, चिलैयाटॉड़, करमो, करीखुर्द, तिसरी, कुर्कनालो, लोधी, दानरा, चुट्टे, राजडेरवा, बनचतरा, झुमरा पहाड़ से सटे ग्रामों में पड़ने वाले चुनाव बुथों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी पूज्य प्रकाश, सीआरपीफ कमांडेंट राजीव रंजन और डीएसपी बीएन सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे।

सुरक्षा बलों के रहने का स्थल, एरिया डोमिनेशन और रास्तो की डीमाइनिंग किया गया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुल पुलिया की चेकिंग की गई. ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर लोकसभा चुनाव, भयमुक्त वातावरण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीणों से वोट डालने की अपील की गई. नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुल 25 बूथों का निरीक्षण किया गया।सभी वरीय पदाधिकारियों द्वारा सूदरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कार्यरत पदाधिकारी और जवानों के मनोबल को बढ़ाते हुए सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया और लोक सभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु जवानों को उत्साहित किये।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours