“बिस्टुपुर में केएल यूनिवर्सिटी द्वारा 100 करोड़ स्काँलरसिप की ऐलान, पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने की उत्तम शिक्षा की प्रशंसा”।

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

आज दिनांक 20/03/24 को बिस्टुपुर स्थित होटल सेंटर पाइंट मे विजयवाडा(हैदराबाद) स्थित केएल यूनिवर्सिटी के स्काँलरसिप पोस्टर की लाँचिंग पूर्व विधायक झारखंड भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाडंगी एवं आंध्रा साहित्य सोसायटी के अध्यक्ष वाई. ईश्वर राव द्वारा मैरिट छात्रों मे 100 करोड़ स्कोलरशिप की घोषणा किया गया। मौके पर पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने कहा कि यह जमशेदपुर के छात्रों के लिए अच्छा अवसर हैं क्योंकि केएल यूनिवर्सिटी पिछले44 सालों से शिक्षा के छेत्र मे अच्छा काम कर रही हैं, और छात्रों को अच्छी प्लेसमेंट भी दिलवा रही हैं।इतनी बडी यूनिवर्सिटी का काउंसलिंग सेंटर और नामांकन परीक्षा हेतु सभी सुविधा अपने शहर मे हो रही हैं यह अच्छी बात हैं। यूनिवर्सिटी के एडमिशन डाँयरेक्टर डाँ जे. श्रीनिवास राव ने बताया कि युनिवर्सिटी कई सालों से NIRF एवं NAAC रैंकिंग मे अव्वल रहा हैं।

काँलेज ने 100 करोड स्काँलरसिप की घोषणा की हैं जिसमें केएलईईई के मेरिट छात्रों के लिए 35 करोड़,जेइइ मेंस मे 96 परसेंटाइल छात्रों को 30 करोड़,उससें अधिक पानेवालों को 15 करोड,इंटर विज्ञान के अव्वल छात्रों को 20 करोड़ स्काँलरसिप प्रदान किया जाएगा।कार्यक्रम मे यूनिवर्सिटी के विक्रम कुमार, इब्राहिम खान,अंगद कुमार, विशाल सिंह भी उपस्थित थे।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours