बोकारो : बोकारो से सामने आई एक चौंकाने वाली घटना में झारखंड पुलिस ने बिहार की पटना पुलिस की एक टीम को हिरासत में ले लिया। यह मामला उस वक्त हुआ जब पटना के गर्दनीबाग थाना की पुलिस एक अपहृत लड़की की खोज में बोकारो पहुंची थी। वे एक निजी गाड़ी में सवार होकर सेक्टर-4 इलाके में पहुंचे और स्थानीय दुकानदारों से पूछताछ शुरू की।
पूछताछ के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा दिखाई गई एक लड़की की तस्वीर पर फल विक्रेता विवेक कुमार ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया। इसी दौरान अचानक एक फायरिंग की घटना हो गई जिसमें विवेक को कंधे में गोली लग गई, और गोली का एक हिस्सा लड़की के भाई को भी घायल कर गया। गोली चलने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और नाराज स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ने पर झारखंड पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। कोडरमा से पटना पुलिस की तीन सदस्यीय टीम को हिरासत में ले लिया गया, जिसमें एक ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर, एक महिला सिपाही और एसएसपी सेल का एक कर्मी शामिल हैं। साथ ही दो ड्राइवर और लड़की के परिवार के दो सदस्य भी पकड़े गए।