सरायकेला खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार योगदान देते ही कहा था कि सब कारोबार बंद होना चाहिए ,और सभी अवैध कारोबार बंद हो गए थे। लेकिन आदित्यपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों खुलेआम स्क्रैप का कारोबार सड़कों पर देखे जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस प्रशासन अप्रत्यक्ष या प्रत्यक्ष रूप से कारोबारी को सहयोग कर खुलेआम दिन दहाड़े स्क्रैप का कारोबार करा रहे हैं। जिससे पुलिस अधीक्षक के छवि धूमिल हो रहा है। दिनांक 30 अगस्त 2023 को सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर केंदु गाछ गम्हरिया पवन धर्म कांटा के पास स्क्रैप लदे गाड़ी से खुलेआम कारोबार किया जाता रहा । यहां तक की स्क्रैप माफिया आम लोगों के जिंदगी के साथ बिना ढके तिरपाल से स्क्रैप ले जाकर खिलवाड़ कर रहे हैं। आज दिनांक 4 सितंबर 2023 को लगभग 8:45 पर सुबह इंडो डैनी टूल रूम के पास सड़कों पर दौड़ती देखी गई। आदित्यपुर थाना क्षेत्र में स्क्रैप की कारोबार खुलेआम इन दिनों चल रहे हैं । स्क्रैप लदे गाड़ियों को यहां तक की तिरपाल से ढाका भी नहीं जाता है जो की एक स्क्रैप का कण आदमी की आंख में चला जाएगा, तो उसकी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी । जिस व्यक्ति की शरीर पर गिरेगी उसको जख्म हो जाएगा ।इसके बिना परवाह किए हुए खुलेआम कारोबार किया जा रहा है। दिनदहाड़े खुलेआम बेखौफ स्क्रैप का कारोबार किया जा रहा है। देखना अब यह है कि जिला प्रशासन इस स्क्रैप, के कारोबार पर अंकुश लगा पता है,या यू हीं स्क्रैप, की कारोबार चलते रहेंगे।यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। वही लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि पुलिस अधीक्षक के आदेश के धजिया उड़ते हुए। स्थानीय प्रशासन कारोबार करा रहे हैं।