जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत स्वर्णरेखा नदी से एक क्षतविक्षत शव पुलिस ने बरामद किया है। मृतक सूरज रविदास बागुनहातू रोड नंबर 5 गड्ढा मैदान के समीप का रहने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह शराब पीने का आदी था और प्रत्येक दिन नदी तट में शराब पीने जाता था। 9 अप्रैल को भी वह शराब पीने के बात कह कर घर से निकला था, लेकिन उसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा आज सवेरे उसका सब नदी के चट्टान में लोगों ने देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई जहां से पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वैसे बताया जा रहा है कि उसके घर के पास हमेशा असामाजिक तत्वों का अड्डा रहता था जिसका सूरज अक्सर विरोध करता था, आशंका जताई जा रही है कि उसी के परिणाम स्वरुप, जब शराब पीने नदी तट पहुंचा तो वहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसके नशा होने के बाद भोथरे हथियार से सर के पीछे वार कर हत्या कर दी और चट्टान के बीच ले जाकर फेंक दिया गया। फिलहाल परिवार वाले देर शाम तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है,वही पुलिस जांच में जुटते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।