जमशेदपुर : श्री श्री सार्वजनिक गणेश पूजा कमिटी ट्यूब बारीडीह, गोल्डन जुबली मना रही है जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय विशेष अतिथि समाजसेवी तरुण डे और भारतीय टीम के क्रिकेटर सौरव तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर पंडाल का उद्घाटन किया और भगवान गणेश के समक्ष नारियल फोड़ कर सुख समृद्धि की कामना की। पूजा कमेटी अपने 50 वें वर्षगांठ पर भव्य और आकर्षक राजस्थान के एक मंदिर के प्रारूप में पंडाल का निर्माण कराया है जिसे बंगाल से आए कारीगरों ने पंडाल और मूर्ति का निर्माण की है। कमेटी के सदस्य ने जानकारी दी की 1975 में एक छोटे से पंडाल बनाकर एक घर में चार-पांच सदस्यों के द्वारा पूजा आरंभ की थी जो धीरे-धीरे सड़क से मैदान तक पहुंची और आज यह पूजा क्षेत्र के लिए भव्य रूप में आयोजित होने लगी है यहां पंडाल ही आकर्षक नही बल्कि मेला भी लगाया जाता है इस वर्ष 15 सितंबर तक पूजा का आयोजन होगा जहां शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लोग दर्शन करने और मेला का लुत्फ उठाएंगे।
वहीं विधायक सरयू राय और सौरभ तिवारी ने मेले का उद्घाटन के बाद टोरा टोरा झूले में बैठ कर उसका भरपूर आनद उठाया इस मौक़े पर सरयू राय ने कहा की सनातन धर्म में किसी भी देवी देवता की पूजा करने से पूर्व गणेश की पूजा की जाती है आज से गणेश पूजा के साथ ही छठ पूजा तक विभिन्न देवी देवताओं की पूजा की जाएगी उन्होंने कामना की है कि घर परिवार समाज राज्य और देश सुख समृद्धि और भाईचारा के साथ विकास करें।