22 जनवरी के उत्सव मनाने के लिए बने यज्ञ स्थल हवन कुंड कुटिया को असामाजिक तत्वों ने लगा दी आग ।

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

 

रांची : देश के कोने-कोने में जहां चारों तरफ राममय उत्सव का माहौल है । चारों तरफ जय श्री राम के नारे गूंज रहे हैं, उत्सव मनाने की चारों तरफ तैयारी हो रही है। वही झारखंड के धनबाद जिले में 22 जनवरी के होने वाले उत्सव के लिए बने यज्ञ स्थल हवन कुंड कुटिया को असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी है। 22 जनवरी को आयोध्या में रामलला के विराजमान होने को लेकर जहा लोगों में उत्साह और उमंग है।वहीं, दूसरी ओर असमाजिक तत्वों ने धनबाद में उस उमंग उल्लास को खराब करने का काम कर , आपसी भाई चारे सौहार्द पूर्ण वातावरण को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र के छाताबाद 5 नंबर पानी टंकी के पास यज्ञ स्थल के लिए बनाई गई हवन कुंड कुटिया को असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी है।जिससे हवन कुंड की कुटिया पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है।

Advertisements

इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। कुछ महीने पहले ही इस स्थान पर यज्ञ हुआ था। जहां भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे थे और किए थे। इसी स्थान पर 22 जनवरी को हवन करने की तैयारी पूरे धूमधाम के साथ चल रही थी। इसी दिन अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। जिसका उत्साह धनबाद के लोगों में भी पूरे जोश के साथ नौजवान बुढे बच्चे महिलाएं पुरुषों में भी है। मगर, असामाजिक तत्वों द्वारा उस यज्ञ स्थली को जलाकर क्षेत्र में अशांति उतपन्न करने का प्रयास किया गया है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना विधायक ढुलू महतो को दी। विधायक ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर घटना की निंदा की कहा की ,इससे घबराने और डरने की जरूरत नहीं है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की गई है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है, तो उग्र आंदोलन होंगे।किसी भी परिस्थिति में असमाजिक तत्वों को बक्सा, छोड़ा नही जाएगा।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours