चुनाव आयोग के गाइडलाइंस और जानकारो के अनुसार सरायकेला एसपी का स्थानांतरण संभव नहीं।

Advertisements
Mukesh Jewellers

 

रांची : होने वाले आगामी चुनाव को देखते हुए राज्य में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर पोस्टिंग किया जा रहे हैं ।सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग द्वारा राज्य के मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर कहा गया है कि, वैसे पदाधिकारीयो का स्थानांतरण शीघ्र किया जाए, जो लगभग ढाई से 3 वर्षों तक एक ही स्थान पर जमे हुए हैं। साथ ही उन अफसर को भी हटाने को कहा गया है, जो आयोग के नजर में दागी है या पहले उन्हें चुनाव कार्य से अलग रखने का निर्देश दिया गया है। चुनाव आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि पिछले चुनाव में जिन पदाधिकारीयो के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। वैसे अधिकारियों को भी चुनाव ड्यूटी से दूर रखा जाए। वहीं चुनाव आयोग ने स्पष्ट कहा है कि कोई अफसर अगर अपनी गृह जिला में तैनात है तो उन्हें भी हटाकर सूचित करें। वही आपराधिक मामला कोर्ट में जिनके ऊपर लंबित है। वैसे पदाधिकारीयो को भी चुनाव ड्यूटी से अलग रखने का चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है। सरायकेला खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार का चुनाव आयोग के गाइडलाइंस और जानकारो के अनुसार तबादला संभव नही । चुनाव आयोग जानकारो के अनुसार सभी पर नजर रखती है ।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours