एसपी के खुफिया तंत्र के सूचना पर बड़ी घटना होने से पहले दबोचे गए अपराधी।

0 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

रांची : झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के पुलिस पुलिस प्रशासन को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सरायकेला खरसावां जिले में कुख्यात अपराधियों द्वारा अपराध की योजना बनाते हुए बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस अधीक्षक की सूचना तंत्र ने अपराधियों को अपराध करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार को सूचना तंत्र से उन्हें सूचना मिली कि जिले में बड़े कुख्यात अपराधियों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजनाएं बनाई जा रही है। अपनी पुख्ते सूचना तंत्र के गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार द्वारा तुरंत ही प्रभारी डीएसपी चंदन वत्स के नेतृत्व में टीम बनाई गई ।

जिसमे सरायकेला ,गम्हरिया, राजनगर, और आरआईटी के थानेदारों के साथ एएसआई प्रकाश रजक, दुर्गा तिर्की, जेम्स एक्का, कांस्टेबल राजेश उरांव, सुभाष महतो, सलन लुहुन, याकूब कंडुलना एवं उमाशंकर को शामिल किया गया। सभी के सामूहिक रणनीति और प्रयास के तहत त्वरित कार्रवाई की गई। जिसमें बडी कामयाबी और सफलता हाथ लगी है। पूरे मामले को विस्तार से बताते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार द्वारा गठित टीम के साथ, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की, सरायकेला जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चार शातिर अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।पुलिस की गिरफ्त में आए चार अपराधकर्मियों में सागर लोहार, बबलू दास, भट्टा लोहार उर्फ राजू लोहार और भोलू उर्फ तरणी दास शामिल हैं। पुलिस ने सागर लोहार के पास से 7.62 एमएम का पिस्टल, चार राउंड जिंदा कारतूस और दो स्मार्ट फोन, भट्टा लोहार के पास से 7.62 एमएम का पिस्टल, चार राउंड जिंदा कारतूस और एक मोबाईल, बबलू दास के पास से 7.62 एमएम का पिस्टल और भोलू उर्फ तरणी के पास से एक देसी कट्टा, 0.315 बोर का दो जिंदा कारतूस और एक मोबाईल फोन बरामद किया है। गैंग का लीडर सागर लोहार पर जिले में कुल 27 केश दर्ज हैं। वही भट्टा लोहार पर 7 केश दर्ज हैं. अपराधकर्मियों द्वारा अपराध करने की योजनाओं को रोकने में जिला पुलिस की बड़ी सफलता मिली हैं। एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना तंत्र से पुख्ता गुप्त सूचना मिली कि, कुख्यात अपराधी सागर लोहार किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है ।  किसी जमीन कारोबारी की हत्या की फिराक में सभी अपराधी थे। जिसपर सरायकेला प्रभारी एसडीपीओ चंदन वत्स के नेतृत्व में टीम का गठीत किया गया, और बड़ी सफलता हासिल हुई। यह पुलिस अधीक्षक के सूचना तंत्र की कामयाबी और गठित टीम द्वारा किए गए त्वरित कार्रवाई की बड़ी कामयाबी, उपलब्धि, और सफलता है।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours