बिला गांव में पेयजल समेत मूलभूत सुविधा का घोर है अभाव – विश्राम मुंडा

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

 

हरि शर्मा पश्चिमी सिंहभूमः  मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र गोइलकेरा प्रखंड अंतर्गत बिला पंचायत के बिला गांव में पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों की बैठक जदयू जिलाध्यक्ष बिश्राम मुण्डा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए विश्राम मुंडा ने कहा कि बिला गांव झारखंड सरकार की घोर उपेक्षा के कारण विकास की किरण इन गांव में पहुंच नहीं पा रही है. आज भी लोग मूलभूत समस्या से जूझ रहे हैं.उन्होंने कहा मैंने मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के सारंडा जंगल में बसे गांव को बहुत करीब से देखा है. यहां का दुर्भाग्य है कि झारखंड में 25 सालों से कैबिनेट मंत्री जोबा मांझी मंत्री व विधायक रहने के बावजूद आज तक क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया है. आज भी यहां के लोग मूलभूत सुविधा पेयजल, बिजली, शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य,अबुआ आवास,अम्बेडकर आवास,प्रधानमंत्री आवास,लाल कार्ड,विधवा पेंशन समेत बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे हैं. इस क्षेत्र में कोई भी ऐसा कार्य नहीं दिख रहा है जिससे कैबिनेट मंत्री जोबा मांझी की तारीफ की जाए .उन्होंने कहा आदिवासी बहुल क्षेत्र में विकास नहीं होना यह झारखंड सरकार की विफलता को दर्शाता है .उन्होंने इस बार विकास के मुद्दे को लेकर यहां की जनता क्षेत्र की तस्वीर को बदलने का मन बना चुका है .उन्होंने कहा मैं मनोहरपुर विधानसभा के तस्वीर को बदलना चाहता हूँ .वे इस क्षेत्र के लोगों के विकास एवं मूलभूत सुविधा को जरूर उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने कहा अब यहां की जनता जोबा मांझी की सरकार से कोई आशा नहीं रखती है. इस क्षेत्र में ना तो अब तक कोई कुटीर कुटीर उद्योग की स्थापना हुई है ,और ना ही कोई इंजीनियर कॉलेज या मेडिकल कॉलेज कुछ भी कर पाने में कैबिनेट मंत्री जोबा माझी नाकाम साबित हुई है. जनता इन्हें और कितने बार मौका देगी. मैं जनता से यह जानना चाहता हूं वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए जोबा मांझी की सरकार को उखाड़ फेंके. जिससे यहां के क्षेत्र में तथा सभी लोगों को रोजगार मिल सके. आज सैकड़ो की संख्या में लोग रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं .जो की बहुत ही शर्मनाक है .अगर जोबा मांझी चाहती तो इस क्षेत्र का सर्वागीण विकास हो जाता. मगर इन्होंने कभी भी इसके लिए कोई प्रयास ही नहीं किया. मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र का जनता अब जाग गई है.जिसका असर लोकसभा एवं विधानसभा में देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा जल्द ही वरीय पदाधिकारी से मिलकर यहां पर पेयजल की समस्या दूर की जाएगी. बैठक में मुख्य रूप से राजेश लोहार , बाबूलाल लांगूरी, सुखदेव गोप, सनातन कुमार, हरिसिंह लांगूरी, सोमवती लांगूरी, सुशीला लांगूरी, बालाराम सिद्ध, मधुसूदन लोहार आदि उपस्थित थे.

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours