जमशेदपुर विंटेज और क्लासिक कार एवं बाइक रैली का बहुप्रतीक्षित तीसरा संस्करण गोपाल मैदान में हुआ शुरू।

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

जमशेदपुर विंटेज और क्लासिक कार एवं बाइक रैली का बहुप्रतीक्षित तीसरा संस्करण गोपाल मैदान में शुरू हुआ, जिसमें 150 से अधिक गाड़ियां शहर के गौरवशाली अतीत और जीवंत वर्तमान के बीच से एक रोमांचक यात्रा के जरिये लोगों का उत्साह बढ़ाएगी। कार्यक्रम का प्रथम दिन विंटेज कारों और बाइक को गोपाल मैदान में दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच जनता के देखने के लिए प्रदर्शित किया गया,इस विंटेज समारोह में जमशेदपुर और इसके निकटवर्ती इलाको के अलावे देश भर के विभिन्न हिस्सों से 1920 से लेकर 1985 तक की विंटेज और क्लासिक कारें और बाइक हिस्सा ले रही हैं।जिसमे जिसमे 1942 का एक डेढ़ फीट की ऊंचाई वाला बाईक लोगो को काफी आकर्षित कर रहा है जिनका नाम welbyke नामक एक्सेलसियर मॉडल का है इसे 2nd वर्ल्ड वार केलिए बनाया गया था इसे जहाज से नीचे गिराया जाता था फर सेना के जवान इसे लेकर युद्ध मे इतेमाल करते थे वर्तमान यह बाईक चाईबासा के रौनक सिंह खोखर के पास है और इसे काफी संजोए कर रखे है इसे उनके पिता गुरमुख सिंह खोखर ने ओड़िसा के एक कबाड़ी वाले से खरीदी थी।

वही 1940 की युद्ध पोत वाहन धार 1-5 भी शामिल है बताता जाता है इस वाहन का इस्तेमाल सेना के द्वारा जमीन से लड़ाकू विमान को ढेर करने में इतेमाल किया जाता था वर्तमान में टाटा मोटर्स कम्पनी ने अपने अधीन रखे है।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours