आज मुख्यमंत्री चंपई सोरेन अबुआ आवास योजना के लाभुको के बीच गोपाल मैदान में स्वीकृति पत्र का करेंगे वितरण। सुबह 6:00 से रात्रि 10:00 तक भारी वाहनों का

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

 

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री आज चंपई सोरेन कोल्हान प्रमंडल के अबुआ आवास योजना के लाभुकों के बीच प्रमंडल स्तरीय स्वीकृति पत्र वितरण समारोह को जमशेदपुर के गोपाल मैदान में प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण करेंगे। जिसमें मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे ।

 

जिसे लेकर जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री पूरे प्रसाशनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरक्षण किये ,और दिशा निर्देश दिए। होने वाली प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम ,पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला जिला के लाभुक शामिल होंगे। पूर्वी सिंहभूम जिले से 1लाख30 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे जिसे सत्यापित करने के बाद 90000 लाभुकों का चयन हुआ है प्रथम चरण में पूर्वी सिंह जिले से 8138 पश्चिम सिंहभूम से 10252 तथा सरायकेला खरसांवा के 6437 लाभुवको को अबुआ आवास योजना आवंटित करते हुए प्रथम किश्त जारी की जाएगी। प्रथम किश्त में तीस हजार रू., दूसरे किश्त में पचास हजार रू., तीसरे किश्त में एक लाख रू. तथा चौथे और अंतिम किश्त के रूप में बीस हजार रूपए प्रदान की जाएगी। विधि व्यवस्था को लेकर एसपी किशोर कौशल ने जानकारी दी की विभिन्न क्षेत्रों से लाभुवको को लेकर आने वाले वाहनों की पार्किंग चिन्हित की गई है ताकि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं हो । वही कार्यक्रम को लेकर नो एंट्री में भी परिवर्तन किया गया है। जिसका समय सवेरे 6 से रात्रि 10 बझे तक भारी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी ताकि कार्यक्रम शांति पूर्ण सम्पन्न हो सके।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours