बेनामी रबर कम्पनी के केमिकलयुक्त गरम पानी से वृहद पैमाने पर लगे फसल हो रहे नष्ट, ग्रामीणों को सता रही है भूखमरी की चिंता, प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार।

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

सरायकेला  चांडिल: एक तो चांडिल के आमजनमानस पहले से ही सड़क के उड़ते धुल से फैलती प्रदुषण से ग्रसित है, लोगों को रोजी रोटी के साथ जान पे भी बन आई और ऐसे में उद्योगपति अपनी सुविधा अनुसार कहीं भी फैक्ट्री खोल रहे हैं। यह फैक्ट्रियां और इनसे फैल रहा प्रदूषण अब फसलों के लिए भी काल बनता जा रहा है। अब चांडिल के लोग कहां जाए और क्या खाए?

ताजा मामला चांडिल प्रखण्ड के हिरिमिली -दालग्राम गांव का है, जहां बड़ी नहर के समीप एक रबर फेक्ट्री से प्रतिदिन केमिकल युक्त गरम पानी खेतों में छोड़ा जा रहा है। इस कारण वृहद पैमाने पर उपजे फसल खराब हो रहे हैं। जिससे उक्त गांव के किसान अक्रोशित है। वहीं रबर फेक्ट्री के संचालक द्वारा सिंचाई के लिए बने शाखा केनाल को भी ध्वस्त कर रास्ता का निर्माण कर दिया गया है, जिससे किसानों को पानी की स्मास्याओं से झुजना पड़ रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार चांडिल प्रखण्ड के रुचाप पंचायत अन्तर्गत हिरिमिली तथा रूदिया पंचायत के दालग्राम मेंस्थित बेनामी रबर फैक्ट्री से निकल रहे केमिकल युक्त पानी के विरुद्ध किसान एकता मंच ने फैक्ट्री के मुख्य द्वार के समीप एक दिवासीय धरना प्रदर्शन किया। जहां वे लोग केमिकलयुक्त गरम पानी खेत में नहीं जाने देंगे, कंपनी अपनी मनमानी बंद करे , कंपनी प्रबंधन होंस में आओ इत्यादि नारा लगाकर फैक्ट्री संचालक को चेताने का काम किया। वहीं ग्रामीणों ने मिडिया के माध्यम से खेतों के बीच कंपनी स्थापित करने की प्रक्रिया की जांच जिला प्रशासन से गहनता से करने की बात कही। प्रदर्शनकारियों का कहना है इतने वृहद पैमाने पर खेती योग्य जमीन होने के बाउजुद यह कंपनी बिना किसी ग्रामसभा और जनसुनवाई के बगैर उद्योग स्थापित करने के सभी नियमों को ताक पर रखकर उक्त कंपनी यहां कैसे स्थापित हुई यह जांच का विषय है साथ ही साथ ग्रामीणों ने कम्पनी प्रबन्धन पर गलत तरीके से जमीन हथियाने का भी आरोप लगाया है और अविलंब इसकी जांच कर जिला प्रशासन से दोषियों पर कड़ी से कड़ी कारवाई करने का आग्रह किया है। प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से चांडिल प्रखण्ड प्रभारी प्रमुख रामकृष्ण महतो, वॉर्ड सदस्य दीनबंधु महतो, सुधीर सिंह, नीतू सिंह, वैद्यनाथ टुडू,मोहन मुर्मू, बिनोद टुडू, रामचंद्र किस्कू, गोदा लायक, महेश्वर महतो, चुनु साव, विजय लायक, संभू सिंह, मिथुन लायक, अर्जुन लायक, राजकुमार लायक, सुफल लायक, विपिन लायक कर्मू मांझी, कांदरू मांझी, भीमसेन मुंडा आदि उपस्थित थे।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours