केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर की झारखंड बंगाल के लिए बड़ी मांग

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

 

दिल्ली:- गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी साथ में जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, गिरीडीह विधायक सुदिव्य सोनू ने केन्द्रीय मंत्री सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नितिन गडकरी से नई दिल्ली में मिलकर”उपासना सर्किट से संबंधित आग्रह पत्र मंत्री के समक्ष रखा और इस मामले पर विस्तार से चर्चा की। प्रस्तावित सर्किट का विवरण देते हुए मांग कि की राँची से रजरप्पा होते हुए माँ छिन्नमस्तिके का प्राचीन मन्दिर मी आवागमन हेतु सड़क निर्माण का प्रस्ताव रखा। कहा हिन्दु धर्मावलंबियों की आस्था का केन्द्र है। पारसनाथ जो संथाल जनजाति के सर्वोच्च तीर्थस्थल मरांग बुरु और जैनियों के 22 तीर्थकरों की निर्वाण भूमि और पूरे विश्व के जैनियों का सर्वोच्च तीर्थस्थल है, वहाँ से आगे बढते हुए यह सड़क झारखण्ड के सबसे प्रसिद्ध तीर्थ हृदय स्थली बाबा नगरी देवघर होते हुए झारखण्ड की एक वैश्विक धरोहर टेरीकोटा (मिट्टी से बना मंदिर) मंदिर होते हुए माँ भगवती के शक्तिपीठ तारापीठ जो पश्चिम बंगाल में अवस्थित है, तक निर्माण हो जाने से धार्मिक श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा होगी। जिसे उपासना सर्किट के नाम से भी जाना जा सकता है।इसका निर्माण झारखण्ड और बंगाल के विभिन्न धर्मों के धर्मावलंबियों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात के रूप में होगी। इस मौके पर सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के साथ जमशेदपुर के सांसद विद्युत बरण महतो और गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू भी उपस्थित रहे।

 

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours