सरायकेला : दिनांक 3 दिसंबर 2024 को आदित्यपुर अधिवक्ता संघ द्वारा अधिवक्ता दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रोड न⁰ 32, आदित्यपुर-2 स्थित संघ के कार्यालय में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद ने की। इस अवसर पर भारत के प्रथम राष्ट्रपति और प्रसिद्ध अधिवक्ता, देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की 140वीं जयंती मनाई गई। उनकी स्मृति में उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि ओम प्रकाश ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि यह गर्व की बात है कि स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति एक अधिवक्ता थे। उन्होंने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के सादगी भरे जीवन और उनके आदर्शों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे हमेशा प्रेरणादायक रहेंगे। संघ के संरक्षक सुनील कुमार स्वाई ने अधिवक्ताओं के संरक्षण के लिए “Advocate Protection Act” लागू करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि यह समय की मांग है और इससे अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
कार्यक्रम में अधिवक्ताओं के बीच सौहार्द्र बनाए रखने हेतु प्रतीकात्मक रूप से टाईयाँ भी वितरित की गईं। इस आयोजन में अजय कुमार सिंह, मंजीव गुप्ता सिंह, मनोज कुमार, डी.एन. ओझा, आशुतोष कुमार, संजीव कृष्णा प्रसाद, रवि शंकर पासवान, संजय कुमार और संजय द्विवेदी सहित कई प्रमुख अधिवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और भविष्य के लिए अधिवक्ता संघ की गतिविधियों की चर्चा के साथ हुआ।