रांची :चौकीय नहीं जनाब यह कटु सत्य है की झारखंड के मंत्री से लेकर कारोबारी और अधिकारी तक इडी की कार्रवाई को देखते हुए प्राप्त जानकारी के अनुसार डरे सहमें हुए हैं ।मानो झारखंड में मंत्री कारोबारी और अधिकारियों पर शनि की साडेसाती चल रही है।
कब कहां किस मंत्री अधिकारी नेता कारोबारी के घर ईडी की कार्रवाई हो जाए यह कहां नहीं जा सकता। इडी की कार्रवाई से पूरे राज्य में भूचाल सा आ गया है। पूर्व में ही इडी के द्वारा कई नेता अधिकारियों को जेल के सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है है और कई अधिकारियों को पूछताछ कर मानो राहत दी गई है। लेकिन उनके ऊपर भी इडी के तलवार संभवत लटक रही है। इडी द्वारा आईएएस छवि रंजन, पूजा सिंघल को जेल के सलाखों के पीछे गिरफ्तार कर भेज दिया गया है। वही आईएएस रामनिवास यादव साहेबगंज डीसी से भी दो-दो बार पूछताछ किया गया है। मुख्यमंत्री के गृह सचिव रहे राजीव अरुण एक्का से भी दो दो बार पूछताछ किया जा चुका है। इसके बाद भी सूत्रों के अनुसार दो आईएएस और एक आईपीएस की नाम चर्चाओं में चल रही है। अब तो आने वाला वक्त ही बतायेगा कि अब अगला किसकी बारी है। इडी की लगातार कार्रवाई से झारखंड की राजनीतिक प्रशासनिक गलियारों में मानो भूचाल आ गया है। रियल एस्टेट कारोबारी डरे सहमें हैं। राज्य की राजनीतिक तापमान भी धीरे-धीरे बढ़ने लगा है।