Advertisements
Advertisements
Advertisement
चाईबासा। हरि शर्मा।सीआरपीएफ 60 Bn कमाण्डेन्ट अम्बुज मुथाल के निर्देशानुसार ई/ 60वीं वाहिनी द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र आराहासा में सीविक एक्शन प्रोग्राम के तहत महिलाओं, वृद्धों एवं बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की सामग्रियों जैसे मच्छरदानी, सोलरलैम्प, पानीटंकी, लुंगी, साड़ी, डेगची, कम्बल तथा खेती-बाड़ी के उपकरण जैसे- गैंता, बेल्चा, खुरपी, फावड़ा, हसिया आदि का वितरण किया गया। वहीं युवाओं एवं स्कूली बच्चों को खेल सामग्री एवं पठन-पाठन सामग्री का भी वितरण किया गया।
Advertisements
Advertisements
मौके पर उपस्थित सहायक कमाण्डेन्ट 60वीं बटालियन के गिरीश कुमार ने स्थानीय निवसियों, युवाओं एवं बच्चों को नक्सलवाद के दुष्प्रावों के बारे में तथा जीवनशैली को बेहतर बनाने हेतु संबोधित किया।
Advertisement