सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन और खुफिया विभाग हाई अलर्ट पर, आगामी 1 जनवरी 2024 को खरसावां शहिद स्थल में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के तैयारीयों को लेकर जिला प्रशासन नें लिया जायजा, दिया आवश्यक दिशा निर्देश।

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

 

सरायकेला : आगामी 1 जवारी 2024 को खरसावां शहीद दिवस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री, महामहिम राज्यपाल एवं भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री सहित राज्य के कई मंत्रीगण के शहीद पार्क खरसावां में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारीयों को लेकर जिला प्रशासन एवं खुफिया विभाग हाई अलर्ट पर है।प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला तथा पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार नें जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ शहिद पार्क खरसावां का निरिक्षण कर जायजा लिया। निरिक्षण के क्रम में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, परियोजना निदेशक आई.टी.डी.ए, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, पुलिस उपाधिक्षक सरायकेला एवं विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित रहें। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त नें शहीद पार्क के शहीद स्थल, आवागम हेतू अलग-अलग गेट, शहीद पार्क एवं आस-पास में साफ-सफाई, जूता चप्पल स्टैंड, पार्किंग, गेस्ट, चांदनी चौक आदी पर किए जा रहें तैयारीयों का जायजा ले 31 दिसंबर 2023 तक सभी तैयारियां पूर्ण कर लेने के निदेश दिए है। इस दौरान उपायुक्त नें शहीद समिति एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक किए गए तैयारीयों की समीक्षा, आपसी तालमेल स्थापित कर शांतिपूर्ण वातावरण में स्थानीय रीती-रीवाज के तहत पूजा सम्पन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निदेश दिए।

Advertisements
Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours