जमशेदपुर: जमशेदपुर के काशीडीह में ठाकुर प्यार सिंह ट्रस्ट की ओर से डीएसएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस की स्थापना सफ्ताह के अंतिम दिन रोबोटिक्स लैब का शुभारंभ किया गया,जिसका उद्घाटन मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस झारखंड के ट्रेज़री ऑफिसर अर्पणा सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर फीता काटकर किया इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक दिलीप सिंह,डायरेक्टर सौगंध सिंह, मायरा अकादमी ग्लोबल कैरियर काउंसलर के मनीष झा वक्ता के तौर पर मौजूद थे।उद्घाटन से पूर्व ठाकुर प्यारा सिंह एजुकेशनल ट्रस्ट के संस्थापक स्वर्गीय धुरंधर सिंह के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।लैब के उद्घाटन के बाद स्कूल के बच्चों के द्वारा कई तरह के रोबोटिक तकनीक का ईजाद किया,इसे लेकर स्कूल के प्रिंसिपल गीता नायर ने सात दिनों में 8वीं और 9वी के बच्चों ने अपनी लगन से मॉडल को तैयार किया है जो स्कूल केवलिय काफी गर्व की बात है।
वही वक्ता मनीष झा ने स्कूल और बच्चों के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि,नेशनल एजुकेशन का मानना है कि पढ़ाई के साथ स्किल डेवलपमेंट भी जरूरी है।थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल शिक्षा भी प्रदान की जानी है।इस लैब में बच्चों को स्पेस, ड्रोन,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ई ऑटो सहित 10 तरह के स्किल डेवलपमेंट की जानकारी यहां बच्चों को दी जाएगी,जिसके माध्यम से बच्चे अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी तकनीकी को प्रदर्शित कर सकेंगे।