Advertisements
Advertisements
सरायकेला (संजीव मेहता) : मानवाधिकार सहायता संघ ने सड़क निर्माण को लेकर सोमवार की शाम आदित्यपुर नगर निगम के नगर आयुक्त रवि प्रकाश को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें मानवाधिकार सहायता संघ के जिला सचिव बिट्टू ऊर्फ सत्य प्रकाश राय ने नगर आयुक्त से मिलकर वार्ड संख्या 28 लंका टोला में सुमन झा बगान में मास्टर साहब के घर से गणेश ठाकुर के घर तक करीब 50 फीट लंबी और 12 फीट चौड़ी सड़क गार्डवाल बनाने की मांग पत्र सौंपते हुए की है.
Advertisement
साथ ही बनता नगर वासियों ने नगर आयुर्वेद को वार्ड में डीप बोरिंग कराने को लेकर उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया. प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से महिला समाजसेवी मंजु सिंह, जिला महासचिव सविता साव, जिला सचिव अर्जुन प्रधान, युवा कार्यकर्ता अजित सिंह आदि शामिल थे.
Advertisements
Advertisement