बीएसएसपी जमशेदपुर ने जीता एच एल एम ट्रॉफी का खिताब, 3 – 0 से जीआर स्पोर्टिंग भुइयांडीह को हराया 

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

सरायकेला :  एच एल एम ट्रॉफी का फाइनल मैच बीएसएसपी जमशेदपुर और जीआर स्पोर्टिंग भुइयांडीह के बीच हुई। बीएसएसपी जमशेदपुर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीआर स्पोर्टिंग को 3 – 0 से हराया। फाइनल मैच के समापन के बाद विजेता टीम बीएसएसपी जमशेदपुर को दो लाख रुपये तथा एचएलएम ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। वहीं, उपविजेता टीम बीआर सपोर्टिंग भुइयांडीह को डेढ़ लाख रुपये तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ साथ पूजा स्पोर्ट्स को तृतीय तथा एसी ब्लैक टेल्को को चतुर्थ पुरस्कार दिया गया, इन्हें एक – एक लाख रुपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। वहीं, फाइनल मैच में प्रति गोल पर इलेक्ट्रो फर्नीचर तथा श्री ट्रेडर्स की ओर से एक – एक हजार रुपये रुपये नकद राशि से सम्मानित किया गया। एच एल एम ट्रॉफी में सनातन सरदार ने बेस्ट गोलकीपर तथा बुद्धेश्वर टुडू ने बेस्ट प्लेयर का खिताब हासिल की, इन्हें एक – एक साइकिल देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने दर्शकों और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ईचागढ़ विधानसभा के जनता के प्रति हरेलाल बाबू का सेवा और समर्पण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, यह सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि हरेलाल बाबू के हृदय में जन सेवा ही लक्ष्य बसा है और इसे एक मिशन के रूप में लिया गया है जो लगातार क्षेत्र की सेवा में जुटी है। सुदेश कुमार महतो ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हरेलाल बाबू द्वारा खेल को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है, इससे क्षेत्र के खिलाड़ियों को उभरने का अवसर मिलेगा। दो दिवसीय एच एल एम ट्रॉफी का आयोजन करके जन सेवा ही लक्ष्य ने खिलाड़ियों को प्लेटफार्म देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता के साथ साथ हरेलाल बाबू द्वारा क्षेत्र के जनता की सेवा में एम्बुलेंस प्रदान करना अपने आप ऐतिहासिक कार्य है। उन्होंने कहा कि यहां पर आयोजित रक्तदान शिविर में 100 यूनिट से अधिक रक्तदान होना सराहनीय कार्य है।  इस मौके पर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, झारखंड आंदोलनकारी नेता डॉ देवशरण भगत, दलगोबिंद महतो, नीमडीह जिला परिषद असित सिंह पात्र, सत्यनारायण महतो, नंदू पटेल, अमला मुर्मू, रविशंकर मौर्या, जिलाध्यक्ष सचिन महतो, कन्हैया सिंह, दुर्योधन गोप, गोपेश महतो, अरुण महतो, धर्मराज प्रधान समेत सैकड़ों की संख्या में अतिथि मौजूद थे। जन सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक हरेलाल महतो ने कहा कि क्षेत्र के खेल प्रतिभा को निखारने के लिए जन सेवा ही लक्ष्य की ओर से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया था। खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। इस तरह के आयोजनों से एक तरफ खिलाड़ियों को राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर तक जाने का मौका मिलता है तो दूसरी ओर खेल प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन होता है। फुटबॉल प्रतियोगिता एच एल एम ट्रॉफी के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो शामिल हुए। इस अवसर पर सांस्कृतिक पाइका नृत्य और आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया गया। फाइनल मैच से पूर्व सुदेश कुमार महतो ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। वहीं, सुदेश महतो ने मैदान के चारो ओर घूमकर उमड़ी खेल प्रेमियों का अभिवादन किया। रक्तदान शिविर में 141 यूनिट रक्त संग्रह हुआ एच एल एम ट्रॉफी के समापन समारोह के अवसर पर जन सेवा ही लक्ष्य की ओर से ब्रम्हानंद ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें रक्तदाताओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। शिविर में रक्तदान करने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ी थी लेकिन समय अभाव के कारण कई लोग रक्तदान नहीं कर पाए। वहीं, कई लोग स्वास्थ्य कारणों से रक्तदान नहीं कर पाए।

उक्त शिविर में कुल कुल 141 लोगों ने स्वेच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों को जन सेवा ही लक्ष्य की ओर से टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में जन सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक सह आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours