सरायकेला (संजीव मेहता) : सरायकेला एसडीएम सदानंद महतो ने अतिक्रमण हटाने के बाद नए कंस्ट्रक्शन करने के प्रति गम्भीरता दिखाई है. वे इस संबंध में कल प्रकाशित द राष्ट्रीय न्यूज़ के समाचार के खबर को गंभीरता से लेते हुए बोले कि अब वैसे अतिक्रमणकारी के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी जो अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा अतिक्रमण कर रहे हैं. ऐसे अतिक्रमणकारी के विरुद्ध अब प्राथमिकी दर्ज कर उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा. उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में अंचल अधिकारी और सभी थाना प्रभारियों को आदेश निर्गत कर रहे हैं. बता दें कि पिछले दिनों आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में जियाडा और निगम निगम प्रशासन के द्वारा आदित्यपुर के शहरी इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था जो इन दिनों माखौल बन रह है. जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है. आम लोग इसे गरीबों पर सख्ती और दबंगों पर मेहरबानी बता रहे हैं. चर्चा का विषय यह है कि जहां भी अतिक्रमण हटाया गया है वहां अब दबंगों द्वारा लोहे के एंगल और पक्के शेड के निर्माण के साथ धड़ल्ले से दोबारा अतिक्रमण करते हुए निर्माण कराए जा रहे हैं. चाहे वो आदित्यपुर थाना रोड हो या सुधा डेयरी मोड़ और केंदू गाछ मोड़ हो. सभी जगहों पर अब मजबूत आधार स्तंभ के साथ दुकानें स्थापित की जा रही है.
बता दें कि अतिक्रमण हटाने के दौरान भी केंदु गज के पास एक दबंग व्यक्ति के गैराज को नहीं हटाया गया था, जिसको लेकर खासा चर्चा भी हुआ था. और अब सुधा डेयरी के पास है हटाए गए अतिक्रमण को फिर से लोहे के एंगल देकर बड़ा शेड बनाया जा रहा है. आम लोगों के द्वारा कहा जा रहा है कि देखिए एक आंख में सुरमा दूसरे आंख में काजल कैसे प्रशासन लगा रखी है. चूंकि अतिक्रमण से उजाड़े गए वहीं फुटपाथी दुकानदार अब तक बेरोजगार का दंश झेल रहे हैं जिनका प्रशासन के समक्ष पैठ नहीं है. अन्यथा दबंग किस्म के लोग दोबारा अतिक्रमण कर पक्की कंस्ट्रक्शन बनाना शुरू कर दिया है.